रियाद (Riyadh)। आज दुनिया तेजी से विकास कर रही है। नए-नए उपयोग (new uses) किए जा रहे हैं। इंसानों के जैसे दिखने वाले रोबोट (humanoid robots) बनाए जा रहे हैं। लेकिन रोबोट को लेकर अब पूरी दुनिया में सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या इसे तैयार करना इंसानों के लिए वाकई में सही है या नहीं। दरअसल, हाल ही में सऊदी अरब (Saudi Arabia’) ने अपना पहला मेल (male) एंड्रायड रोबोट (Android robot.) लॉन्च किया। इस रोबोट का नाम मुहम्मद (Muhammad) रखा गया है। लॉन्च होते ही इस रोबोट ने कुछ ऐसी हरकत कर दी, जिसका सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में रोबोट एक महिला रिपोर्टर को गलत तरीके से छूता दिख रहा है।
चार मार्च की घटना
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही घटना चार मार्च की बताई जा रही है। लॉन्च के बाद एक महिला रिपोर्टर जब इस रोबोट के पास खड़ी होकर रिपोर्टिंग कर रही थी, तो रोबोट उन्हें गलत तरीके से छूता दिखाई दिया। अचानक रोबोट के छूने से महिला रिपोर्टर डर गई। हालांकि, इसके बाद भी उन्होंने अपनी रिपोर्टिंग जारी रखी, लेकिन कुछ लोगों के कैमरे में रोबोट की यह हरकत रिकॉर्ड हो गई।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रोबोट ने कैसे और क्यों रिपोर्टर को छूने की कोशिश की। कहीं इसमें कोई गलती तो नहीं है या रोबोट को हैंडल करने वाले ने कोई शरारत तो नहीं की है। सोशल मीडिया पर इस पर तमाम लोगों के कमेंट्स आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर आए कमेंट्स
एक ने लिखा कि इस रोबोट को किस मकसद से बनाया गया है? एक ने लिखा कि वाकई जांच होनी चाहिए कि आखिर रोबोट ने ऐसा क्यों किया? कैसे वह किसी को गलत तरीके से छू सकता है? एक ने लिखा कि हो सकता है कि इसमें किसी की शरारत हो।
एक यूजर ने लिखा, ‘हे भगवान। सच में ऐसा हुआ है।’ वहीं एक अन्य ने लिखा, अजीब रोबोट।
कईयों ने किया बचाव
इस बीच कई लोगों ने रोबोट का बचाव भी किया है। एक ने कहा कि हो सकता है कि प्रोग्रामिंग में कुछ खराबी हो। वहीं एक यूजर ने कहा कि बैकएंड डेवलपर्स को और काम करने की जरूरत है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved