नई दिल्ली (New Delhi)। सऊदी अरब (Saudi Arab) ने विदेश मंत्रालय के अधिकारियों की एक बैठक में पाकिस्तान (Pakistan) से कहा है कि वह अपने हज कोटा उम्मीदवारों (Haj quota candidates) के चयन में सावधानी बरतें। सूत्रों के मुताबिक, सऊदी अरब ने कहा है कि गिरफ्तार किए गए भिखारियों में से 90 प्रतिशत पाकिस्तान (90 percent beggars Pakistan) से हैं, जो उमरा वीजा पर हैं।
उनके अनुसार, पाकिस्तान के विदेश सचिव को “बार-बार अपराधियों को नहीं भेजने” के लिए विनय किया गया था. माना जाता है कि सऊदी अरब ने कहा, “हमारी जेलें आपके कैदियों से भरी हुई हैं.” पाकिस्तानी अधिकारियों को कथित तौर पर यह भी बताया गया कि मक्का में मस्जिद अल-हरम के पास सभी जेबकतरे भी उनके देश से हैं।
सूत्रों के मुताबिक, सऊदी इस बात से नाराज है कि पाकिस्तान के ये बदमाश अरब वीजा पर नहीं, बल्कि उमरा वीजा पर जाते हैं. वे कहते हैं कि इसका कारण यह है कि उन्हें निमंत्रण या रोजगार पत्र नहीं मिलते क्योंकि अरब लोग कुशल श्रमिक के रूप में उन पर भरोसा नहीं करते हैं. इसके लिए वे भारतीय और बांग्लादेशी कामगारों पर अधिक निर्भर रहते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved