• img-fluid

    G20 खत्म होने के एक बाद भी सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भारत में रुकेंगे, जानिए क्या है वजह

  • September 09, 2023

    नई दिल्ली: भारत की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित जी20 शिखर सम्मेलन का आगाज आज यानी (शनिवार, 9 सितंबर) को हो रहा है. ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन समेत दुनिया भर के शीर्ष नेता भारत आ चुके हैं. जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भी दिल्ली आ चुके हैं. जो इस सम्मेलन में शामिल होने के एक दिन बाद भी भारत में मौजूद रहेंगे. जिससे दुनिया भर में स्पष्ट मैसेज जाएगा कि भारत और सऊदी अरब के बीच मौजूदा संबंध कितने बेहतर हैं.

    दरअसल, जी20 शिखर सम्मेलन के बाद सऊदी के क्राउन प्रिंस 11 सितंबर से भारत का राजकीय दौरा करेंगे. विदेश मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी गई है. विदेश मंत्रालय के अनुसार, मोहम्मद बिन सलमान नौ और 10 को जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद भारत का राजकीय दौरा करेंगे. इससे पहले PM मोदी और मोहम्मद बिन सलमान के बीच जून में फोन पर बातचीत हुई थी, जब दोनों कनेक्टिविटी, ऊर्जा, रक्षा, व्यापार और निवेश में संबंधों को मजबूत करने के तरीकों पर बातचीत की थी.


    इससे पहले साल 2019 में किया था भारत दौरा
    मालूम हो कि चार साल पहले, साल 2019 के फरवरी में सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने भारत दौरा किया था. ऐसे में यह उनका दूसरा भारत दौरा है. विदेश मंत्रालय की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, सऊदी के प्रिंस 11 सितंबर को पहले भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक में शामिल होंगे.

    पीएम मोदी सऊदी के साथ संबंध पर देते हैं विशेष ध्यान
    पीएम मोदी के लिए सऊदी अरब बेहद ही महत्वपूर्ण देश रहा है. उन्होंने अपने कार्यकाल में सऊदी के साथ बेहतर संबंध स्थापित किए हैं. 2015-22 के बीच पीएम मोदी ने कुल चार बार संयुक्त अरब अमीरात का दौरा किया है. बता दें कि सऊदी अरब भारत का चौथा सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है. 2021-22 में दोतरफा व्यापार 42.6 अरब डॉलर का था. भारत के तेल आयात में सऊदी अरब का हिस्सा 18 प्रतिशत था. ऊर्जा के क्षेत्र में भी दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध हैं. सऊदी अरब में लगभग 2.4 मिलियन भारतीय रहते हैं और सऊदी हर साल 175,000 भारतीयों के लिए हज यात्रा का आयोजन करता है.

    Share:

    G20 Summit Dinner: सब्ज कोरमा, काजू मटर, लिट्टी चोखा... G20 के गाला डिनर में भारतीय व्यंजनों की पूरी लिस्ट

    Sat Sep 9 , 2023
    नई दिल्ली: जी20 शिखर सम्मेलन स्थल पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की ओर से विदेशी मेहमानों के लिए डिनर का आयोजन किया गया है. ऐसे में शनिवार (8 सितंबर) को आयोजित किये जाने वाले रात्रिभोज से जुड़े विशेष व्यंजन की सूची तैयार की गई है. जिसमें चांदनी चौक के स्वाद से लेकर देश के अलग-अलग राज्यों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved