img-fluid

पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या में संदिग्ध सऊदी अरब का पूर्व शाही गार्ड गिरफ्तार

December 08, 2021

पेरिस। फ्रांस में सउदी अरब के एक पूर्व शाही गार्ड को गिरफ्तार(A former Saudi royal guard arrested in France) किया गया है। गार्ड का नाम ख़ालिद एध अल ओतैबी (Khalid Edh Al Otaibi) है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि वह 2018 में सऊदी अरब के शाही परिवार के आलोचक पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या (Journalist Jamal Khashoggi murdered)में शामिल था। ख़ालिद एध अल ओतैबी (Khalid Edh Al Otaibi) को मंगलवार को फ्रांस के चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे से गिरफ्तार (Arrested at Charles de Gaulle airport in France) कर के न्यायिक हिरासत में रखा गया है। 
पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या (Journalist Jamal Khashoggi murdered)के बाद तुर्की ने कुल 26 वांटेड लोगों की एक सूची जारी की थी। 33 साल का खालिद भी इन्हीं में से एक है। 59 वर्षीय जमाल खशोगी की हत्या साल 2018 में तुर्की में स्थित सऊदी अरब के वाणिज्यिक दूतावास में कर दी गई थी। वह वहां अपने कुछ जरूरी दस्तावेज लेने गए थे। सऊदी अरब ने इसे एक ऑपरेशन के दौरान हुई घटना बताया था, जिसमे कुछ एजेंटों को खशोगी को वापस देश लाने के लिए भेजा गया था। हालांकि, तुर्की ने कहा था एजेंटों ने खशोगी की हत्या सऊदी सरकार के कहने पर ही की थी।  



क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान पर उठे थे सवाल
इस हत्या के बाद पूरी दुनिया में सऊदी सरकार के खिलाफ विरोध हुआ था। इससे सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान की छवि काफी खराब हुई थी। हालांकि, उन्होंने इस हत्या में अपना कोई भी हाथ होने से साफ तौर पर इंकार किया था। खशोगी की हत्या के मामले में सऊदी की अदालत ने आठ लोगों को सजा सुनाई थी। 

Share:

टेस्‍ट में खुलासा, Omicron पर Pfizer Vaccine कम असरदार, जानिए वजह

Wed Dec 8 , 2021
नई दिल्‍ली। दक्षिण अफ्रीका से फैले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (New Variants Omicron) ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है। इस नए वैरिएंट को कुछ महीनों पहले पूरी दुनिया में तबाही मचा चुके डेल्टा से भी ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है, क्योंकि ओमिक्रॉन में अब तक 50 म्यूटेशन हो चुके हैं, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved