• img-fluid

    बाइडन के पहुंचने से पहले सऊदी अरब का बड़ा एलान, इस्राइल के लिए खोला एयर स्पेस

  • July 15, 2022


    रियाद। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के सऊदी अरब पहुंचने के ठीक पहले खाड़ी देश ने अपने हवाई क्षेत्र (Airspace) को सभी विमानों के लिए खोल दिया। सऊदी अरब के इस कदम को इस्राइल के प्रति खुले रुख का संकेत माना जा रहा है। बाइडन ने इस फैसले का स्वागत किया है।

    सऊदी अरब ने शुक्रवार को एलान किया कि वह वह अपने हवाई क्षेत्र का उपयोग करने वाली सभी एयर लाइंसों से प्रतिबंध हटा रहा है। एक बयान जारी कहा गया है कि देश के आसमान से उड़ान भरने की सभी आवश्यक शर्तें पूरी करने वाली एयर लाइंस एयर स्पेस का इस्तेमाल कर सकेंगी।

    अमेरिकी अधिकारी ने इसे ऐतिहासिक निर्णय बताते हुए इसका स्वागत किया है। इस्राइल के प्रति यह सऊदी अरब का नया समझौतावादी रुख है। इसके पहले इस्राइल ने अरब देशों के साथ संबंध स्थापित करने के अनेक प्रयासों किए, लेकिन उनके बावजूद सऊदी अरब से उसे मान्यता देने से इनकार कर दिया था। सऊदी नागरिक विमानन प्राधिकरण ने सभी अंतरराष्ट्रीय विमान कंपनियों के लिए खोलते हुए ट्विटर पर बयान जारी किया।


    अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने बयान जारी कर कहा कि यह निर्णय सऊदी अरब के साथ कई महीनों तक राष्ट्रपति बाइडन की सतत और सैद्धांतिक कूटनीति का नतीजा है। बाइडन आज मध्य पूर्व के इस देश पहुंच रहे हैं। उनकी यात्रा से इस्राइल व अरब देशों के बीच संबंधों को लेकर बड़ी उम्मीदें हैं।

    बाइडन ऐसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति हैं, जो इस्राइल से सीधे सऊदी अरब के लिए उड़ान भरेंगे। बाइडन के दौरे से कुछ घंटे पहले सऊदी अरब ने उड़ानों का रास्ता खोल दिया है। इससे पूर्व शत्रु देशों के बीच अनौपचारिक संबंधों और मजबूत होंगे। इससे पहले इस्राइल के तत्कालीन प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के साथ 2020 में सऊदी अरब की उड़ान भरी थी।

    Share:

    अहम सरकारी इमारतों से हटेंगे सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी, सिंगापुर ने कहा- निजी दौरे पर हैं गोतबाया

    Fri Jul 15 , 2022
    कोलंबो। श्रीलंका में सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति आवास और प्रधानमंत्री कार्यालय समेत कुछ अहम प्रशासनिक इमारतों को खाली करने का फैसला किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा हम जगह बदलेंगे लेकिन प्रदर्शन जारी रहेंगे और लक्ष्यों को हासिल कर लेने तक ये नहीं रुकेंगे। प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved