इस्लामाबाद। निरंतर आर्थिक संकट में फंसते जा रहे पाकिस्तान की मदद से उसके दोस्तों ने भी पल्ला झाड़ लिया है। सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और चीन से उसने आर्थिक मदद मांगी थी, लेकिन फिलहाल तीनों देशों ने उसे टरका दिया है।
पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से घटता जा रहा है। विदेशी कर्ज के बोझ से दबी अर्थव्यवस्था व भारी महंगाई के कारण उसका पहले से बुरा हाल है। कर्ज देने में चीन, यूएई व सऊदी अरब की आनाकानी की बात खुद पाकिस्तान के वित्त मंत्री मिफ्ताह इस्माइल ने की है।
इस्माइल के अनुसार पाकिस्तान को कर्ज देने में उसके मित्र देश भी सतर्कता बरत रहे हैं। एक मीडिया रिपोर्ट में इस्माइल के हवाले से कहा गया है कि वह मदद की गुहार लेकर सऊदी अरब और यूएई तो खुद गए थे, कुछ अन्य देशों से भी चर्चा की, लेकिन वे मदद को तैयार नहीं हैं। इन सभी देशों ने उन्हें सलाह दी कि पहले वे अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (IMF) से मदद लें। इसके बाद ही वे पाकिस्तान की मदद पर विचार करेंगे। चीन के एशियन इंफ्रास्ट्रक्चर इंवेस्टमेंट बैंक ने भी पाकिस्तान को कर्ज देने से इनकार कर दिया है। यदि वैश्विक वित्तीय संस्थाएं पाकिस्तान को कर्ज देंगी तो ही वह भी मदद करेगा।
श्रीलंका व पाकिस्तान का बुरा हाल
श्रीलंका की तरह ही पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था का भी बुरा हाल है। पाक विदेशी मुद्रा भंडार भी तेजी नीचे जा रहा है। यह एक साल से कम समय में आधा हो गया है। पाकिस्तानी रुपये में भी बड़ी गिरावट आई है। एशियाई देशों में श्रीलंका के रुपये के बाद पाकिस्तानी रुपया सबसे ज्यादा नीचे आया है। पाकिस्तान के पास चीन, सऊदी अरब व अन्य देशों से पहले लिए कर्ज को चुकाने के भी पैसे नहीं हैं।
जून अंत तक डिफाल्टर बनने का खतरा
सेंट्रल बैंक ऑफ पाकिस्तान ने चेतावनी दी थी कि जून 2022 के अंत से पहले पाकिस्तान पर करीब 5 अरब डॉलर का कर्ज हो जाएगा। देश इतना कर्ज नहीं चुका पाएगा। पाकिस्तान को अगर वैश्विक संस्थाओं से कर्ज नहीं मिला तो वह बकाया कर्ज नहीं चुका पाएगा और डिफॉल्टर हो जाएगा।
पीएम शरीफ ने किया कपड़े बेचने का एलान
पाकिस्तान में जबर्दस्त महंगाई ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। इसी कारण रविवार को पीएम शहबाज शरीफ ने एलान किया कि यदि खैबर पख्तूवख्वा के मुख्यमंत्री महमूद खान 24 घंटे में आटे के दाम नीचे नहीं ला सके तो वह अपने कपड़े बेचकर लोगों को सस्ता आटा मुहैया कराएंगे।
पेट्रोल 180 तो पनीर 900 रुपये किलो
श्रीलंका की तरह पाकिस्तान भी आर्थिक संकट से जूझ रहा है। एक लीटर पेट्रोल के लिए 179.86 रुपये, एक लीटर डीजल के लिए 174.15 पाकिस्तानी रुपये चुकाना पड़ रहे हैं। पाकिस्तान में एक लीटर दूध की कीमत 144 पाकिस्तानी रुपये हो गई है। इसी तरह यहां एक पैकेट ब्रेड 94 रुपये में मिल रहा है। एक किलोग्राम चावल खरीदने के लिए लोगों को 180 से 200 रुपये तक देने पड़ रहे हैं। एक अंडा 16 रुपये और एक किलोग्राम पनीर 904 रुपये का मिल रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved