रियाद: ईरान (Iran) की राजधानी तेहरान में हमास (Hamas) के राजनीतिक प्रमुख (Political chief) इस्माइल हानिया (Ismail Hania) की हत्या को लेकर पहली बार सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने प्रतिक्रिया दी है। सऊदी अरब ने इस्माइल हानिया की हत्या को ईरान की संप्रभुता का ‘घोर उल्लंघन’ बताया है। बुधवार को इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के सदस्यों की एक बैठक के दौरान सऊदी अरब के उप विदेश मंत्री ने इस पर टिप्पणी की। सऊदी उप विदेश मंत्री वलीद अल-खुरैजी ने कहा कि सऊदी अरब ‘राज्यों की संप्रभुता के किसी भी उल्लंघन या किसी भी देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप’ को अस्वीकार करता है। ईरान में इस्माइल हानिया की हत्या पर सऊदी अरब की तरफ से यह किसी भी तरह की पहली टिप्पणी है।
ईरान ने कही इजरायल से रक्षा की बात
बैठक में मौजूद एक वरिष्ठ ईरानी अधिकारी ने कहा कि इस्लामी गणराज्य को इजरायल से अपनी रक्षा करनी होगी। ईरान ने हानिया की हत्या के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है और उसे सजा देने की कसम खाई है। हालांकि, इजरायल ने इस हाई-प्रोफाइल हत्या की न तो जिम्मेदारी ली है और न ही इनकार किया है। इस बीच हमास ने याह्या सिनवार को इस्माइल हानिया का उत्तराधिकारी घोषित किया है। सिनवार ने ही इजरायल पर 7 अक्टूबर 2023 को हमले की योजना बनाई थी, जिसमें 1200 इजरायली मारे गए थे और 254 को बंधक बना लिया गया था।
ईरान और फिलिस्तीनी अधिकारियों ने ओआईसी की बैठक बुलाने का आह्वान करते हुए कहा था कि इस निकाय को हमास नेता की हत्या पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत है। बैठक में बोलते हुए गांबिया के विदेश मंत्री ममदोउ तंगारा ने कहा कि हानिया की हत्या फिलिस्तीनी मुद्दे को दबा नहीं पाएगी, बल्कि इसे और बढ़ाएगी जो फिलिस्तीनी लोगों के लिए न्याय और मानवाधिकारों की तत्काल आवश्यकता को रेखांकित करती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved