नई दिल्ली। दुनिया के शीर्ष तेल निर्यातक सऊदी अरब एशियाई खरीदारों को तगड़ा झटका दिया है। उसने तंग आपूर्ति और गर्मियों में मजबूत मांग के बीच इन खरीदारों के लिए जुलाई में कच्चे तेल की कीमतों को अपेक्षा से अधिक स्तर तक बढ़ा दिया। पूर्वानुमान की बात करें तो यह एक डॉलर से 1.5 डॉलर के बीच वृद्धि की संभावना जताई गई थी।
लेकिन एशिया के लिए जुलाई-लोडिंग अरब लाइट आधिकारिक बिक्री मूल्य जून से 2.1 डॉलर प्रति बैरल बढ़कर ओमान/दुबई उद्धरणों पर 6.5 डॉलर प्रति बैरल हो गया, जो मई में दर्ज किए गए उच्चतम स्तर के नजदीक है। इस संबंध में एक एशियाई तेल व्यापारी ने कहा कि कच्चे तेल की कीमतों में यह उछाल अप्रत्याशित है, खासकर अरब लाइट के लिए। उन्होंने कहा कि हम इस फैसले से बेहद हैरान हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved