img-fluid

भारतीयों के लिए सऊदी अरब ने किया बड़ा ऐलान, इन लोगों को होगा फायदा

December 06, 2023

नई दिल्ली: सऊदी अरब (Saudi Arab) ने हज के लिए जाने वाले भारतीय नागरिकों (Indian citizens) के लिए बड़ी घोषणा की है. सऊदी ने मंगलवार को भारतीय नागरिकों के लिए वीजा संबंधी कई सुविधाओं की घोषणा (Announcement of many visa related facilities) की है जिसके तहत 48 घंटे के भीतर वीजा जारी (Visa issued within 48 hours) करना और 4 दिनों (96 घंटे) का स्टॉपओवर वीजा शामिल है. यानी भारतीयों को अब हज करने या उमराह के लिए सऊदी अरब का वीजा पाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

सऊदी अरब के वीजा नियमों में बदलाव के बाद भारतीय नागरिक अब व्यापार, पर्यटन और उमरा वीजा पर सऊदी में उमराह कर सकते हैं. सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्री तौफीक बिन फौजान अल-रबिया ने यह बात मंगलवार को नई दिल्ली में कही. केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी और विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन के साथ मीडिया को संबोधित करते हुए अल-रबिया ने कहा, ‘मध्य पूर्व की यात्रा करने वाले भारतीय 96 घंटे के लिए स्टॉपओवर वीजा प्राप्त कर सकते हैं. इसके बाद उन्हें उमराह करने और सऊदी अरब के किसी भी शहर में जाने की अनुमति मिल जाएगी.’


उमराह वीजा को लेकर उन्होंने आगे कहा, ‘उमराह वीजा 90 दिनों के लिए वैध है और वीजाधारकों को सऊदी अरब के किसी भी शहर में रहने और यात्रा करने की अनुमति देता है.’ सऊदी मंत्री ने इस बात का खास उल्लेख किया कि भारत से उमराह के लिए सऊदी अरब जाने वाले लोगों की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. 2023 में उमराह के लिए सऊदी अरब जाने वाले भारतीयों की संख्या 12 लाख से अधिक हो गई है. उन्होंने कहा, ‘यह 2022 की तुलना में 74% अधिक है.’

सऊदी मंत्री ने कहा कि उनका देश भारत के साथ मिलकर सीधी उड़ानों की संख्या बढ़ाने पर भी चर्चा कर रहा है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारत से मक्का और मदीना जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. मंगलवार को ही सऊदी के मंत्री ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मुलाकात की. इस मुलाकात की जानकारी एक्स (पहले ट्विटर) पर देते हुए विदेश मंत्री ने लिखा, ‘सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्री तौफीक बिन फौजान अल-रबिया के साथ मिलकर अच्छा लगा. मुलाकात के दौरान भारतीयों के लिए हज यात्रा को सुचारू बनाने पर चर्चा हुई. संबंधों को और मजबूत करने को लेकर भी हमने अपने विचार साझा किए.’

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की हज समिति सऊदी मंत्री की यात्रा के दौरान भारत के हज तीर्थयात्रा कोटा को बढ़ाने पर चर्चा करने की उम्मीद कर रही है. 2023 हज कोटा के तहत, लगभग 1 लाख 75 हजार भारतीयों ने हज यात्रा के लिए सऊदी अरब की यात्रा की थी. भारतीय हज समिति की उपाध्यक्ष मुनावरी बेगम ने कहा, ‘सऊदी मंत्री के यात्रा के एजेंडे में हज कोटा को 1,75,025 से बढ़ाकर कम से कम 2,00,000 करने पर चर्चा करना शामिल है.’

Share:

गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों आरोपियों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया

Wed Dec 6 , 2023
जयपुर । गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों आरोपियों पर (On Both the Accused of Gogamedi Murder Case) 5-5 लाख रुपये का इनाम (A Reward of Rs. 5 Lakh each) घोषित किया गया (Was Announced) । राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया । टीम का नेतृत्व एडीजी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved