रियाद । सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने तेल-निर्भर अर्थव्यवस्था में (In an Oil-dependent Economy) विविधता लाने के एक तरीके के रूप में (As a Way to Diversify), एवीलीज नामक एक विमान पट्टे पर देने वाली कंपनी (Aircraft Leasing Company) शुरू की है (Launches) ।
सार्वजनिक निवेश कोष (पीआईएफ) द्वारा प्रायोजित, सऊदी अरब का एक संप्रभु धन कोष, एवीलीज एयरलाइंस के साथ खरीद और पट्टे पर वापस सौदों, पोर्टफोलियो अधिग्रहण और विमान निर्माताओं से सीधे आदेश के साथ-साथ कॉर्पोरेट अधिग्रहण पर विचार करने पर ध्यान केंद्रित करेगा। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने राज्य मीडिया के हवाले से कहा कि यह विस्तार का एक साधन है।
एवीलीज का शुभारंभ आर्थिक विविधीकरण को आगे बढ़ाने और गैर-तेल जीडीपी विकास में योगदान करने के लिए स्थानीय उद्योगों की संभावनाओं का दोहन करने के लिए पीआईएफ के लक्ष्य को रेखांकित करता है। पीआईएफ ने 2017 से विभिन्न क्षेत्रों में 54 कंपनियों की स्थापना की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved