यूएई। सऊदी अरब (Saudi Arab) ने सुन्नी मुसलमानों (Sunni Muslims) के सबसे बड़े संगठन कहे जाने वाले तब्लीगी जमात पर बैन(Tablighi Jamaat banned) लगाने का फैसला ले लिया है. आतंकवाद (terrorism) का सबसे बड़ा द्वार बताते हुए वहां की सरकार ने तब्लीगी जमात पर पूरी तरह प्रतिबंध (Government banned Tablighi Jamaat) लगा दिया है. सरकार (Government) ने स्पष्ट आदेश जारी करते हुए कहा है कि अब से शुक्रवार की नमाज के दौरान लोगों को तब्लीगी जमात(Tablighi Jamaat) से मिलने की जरूरत नहीं है, उनके साथ किसी भी तरह का संपर्क रखना अनिवार्य नहीं रहेगा.
सरकार के मुताबिक ये संगठन समाज के लिहाज से खतरनाक है और देश में आतंकवाद के द्वार खोलने के दमखम रखता है. इसी वजह से सरकार ने तमाम मस्जिदों से भी अपील की है कि उनके द्वारा लोगों को जागरूक किया जाए, बताया जाए कि तब्लीगी जमात क्यों और कैसे समाज के लिए खतरनाक है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved