इस्लामाबाद: पाकिस्तान (Pakistan) को सऊदी अरब (Saudi Arab) करीब आठ अरब डॉलर का बड़ा पैकेज देने को तैयार हो गया है. इससे पाकिस्तान के घटते विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) और संकटग्रस्त अर्थव्यवस्था को उबारने में मदद मिलेगी. मुद्रास्फीति की ऊंची दर, घटते विदेशी मुद्रा भंडार, गहराता चालू खाते का घाटा और मुद्रा के कमजोर होने से पाकिस्तान आर्थिक चुनौतियों के बीच घिरा हुआ है.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) सऊदी अरब के दौरे पर गए थे, उसी दौरान यह समझौता हुआ. इसमें तेल लिए आर्थिक मदद, जमा या सुकुक के जरिए अतिरिक्त धन और 4.2 अरब डॉलर की मौजूदा सुविधाओं को आगे ले जाना शामिल है. एक अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तान ने तेल के लिए आर्थिक मदद 1.2 अरब से बढ़ाकर 2.4 अरब करने का प्रस्ताव किया था जिसे सऊदी अरब ने स्वीकार कर लिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved