img-fluid

सऊदी अरब ने रेगिस्तान में सैलानियों के लिए बसाया अनोखा शहर, लंदन से होगा 17 गुना बड़ा

May 02, 2024

नई दिल्‍ली (New Delhi) । अरब (Arab) के रेगिस्तानों (Desert) के बियाबानों की कहानियां अक्सर हमने सुनी है और फिल्मों में देखी भी है। मगर अरब के रेगिस्तानों की सूरत पूरी तरह बदल गई है। सऊदी अरब (Saudi Arab) रेगिस्तानों का सीना चीर उन पर लंबी-लंबी सड़कें बना रहा है। आस-पास के टापुओं पर शानदार शहर बसा रहा है। पाम आइलैंड जैसे नए टापुओं का निर्माण कर रहा है। कुछ भी नहीं उगा पाने वाले जो रेगिस्तान अरब वासियों के लिए शाप थे, आज उसी रेगिस्तान की सैर करने के लिए लाखों में सैलानी अरब देश पहुंच रहे हैं। अब सऊदी अरब सैलानियों ने के लिए एक ऐसा शहर बसाने जा रहा जो लंदन से 17 गुना बड़ा होगा। सऊदी अरब 500 अरब डॉलर की लागत से तैयार निओम मेगासिटी का पहला हिस्सा इस साल तक सैलानियों के लिए खोल देगा।

यहां आए सैलानी सिंदलाह में तैयार किए जाने वाले द्वीप रिसॉर्ट का अनुभव कर सकेंगे और वहां तैयार किए गए भव्य होटलों में से एक में ठहर सकेंगे। 500 बिलियन डॉलर की निओम मेगासिटी प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है।


क्राउन प्रिंस का सपना था यह मेगा सिटी
क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान द्वारा योजनाबद्ध यह द्वीप मिडिल ईस्ट के सबसे महत्वाकांक्षी मेगा सिटी डेवलपमेंट में से एक है। इसे तैयार करने वाले इस मेगा सिटी को लाल सागर के एक खास दरवाजे के रूप में पेश किया है। सिंदालाह प्रोजेक्ट को 2017 में क्राउन प्रिंस बिन सलमान द्वारा लॉन्च किया गया था। पूरी तरह तैयार हो जाने के बाद यह स्मार्ट सिटी 26,500 वर्ग किमी के क्षेत्र में फैल जाएगी, जो लंदन के आकार का लगभग 17 गुना है।

क्या-क्या होंगी खासियतें
अरब न्यूज के अनुसार, रविवार को चीनी निवेशकों के दौरे के अंत में यह खुलासा किया गया कि सिंदलाह इस साल जनता के लिए खुलेगा। यहां कई तरह की सुविआएं आने वाले लोगों को मुहैया कराई जाएंगी। यहां चमकदार रिसॉर्ट में बीच क्लब, यॉट क्लब, स्पा और वेलनेस सेंटर और 51 लक्जरी रिटेल आउटलेट, साथ ही 400 से अधिक कमरे और 300 सुइट्स वाले तीन भव्य होटल और एक बड़ा मरीना शामिल होगा।

Share:

Heeramandi: भंसाली की सीरीज से नाराज शीजान खान रिएक्शन, बोले- उर्दू के साथ इतनी...

Thu May 2 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali)के निर्देशन में बनी वेब सीरीज (web series)’हीरामंडी’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 1 मई को रिलीज (release)कर दी गई है। अनाउंसमेंट (announcement)के वक्त से ही यह सीरीच सुर्खियों में बनी हुई है और अब रिलीज के बाद लोगों ने इसके बारे में अपने रिव्यू और रिएक्शन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved