img-fluid

मुस्लिम देशों के लिए संकटमोचक बना सऊदी अरब, पाकिस्तान समेत इन मुल्‍कों की कर रहा मदद

January 19, 2023

नई दिल्ली (New Delhi) । आर्थिक तंगी और महंगाई (economic crisis and inflation) से त्रस्त पाकिस्तान के लिए सऊदी अरब ने हाल ही में आर्थिक मदद (financial aid) की घोषणा की थी. सऊदी अरब के वित्त मंत्री मोहम्मद अल-जादान ने मंगलवार को एक इंटरव्यू में बताया है कि सऊदी अरब सिर्फ पाकिस्तान (Pakistan) की ही नहीं, बल्कि अन्य देशों की भी मदद कर रहा है.

स्विटजरलैंड के दावोस में जारी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (world economic forum) की वार्षिक बैठक में सऊदी अरब के वित्त मंत्री मोहम्मद अल-जादान भी शामिल हुए. दावोस में ही ब्लूमबर्ग टीवी को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर देश को मदद करने के लिए सऊदी अरब एक बहुपक्षीय संस्थान के रूप में काम कर रहा है.

मोहम्मद अल-जादान ने कहा कि सऊदी अरब पाकिस्तान के अलावा तुर्की और मिस्र को भी सहायता प्रदान कर रहा है. उन्होंने कहा कि इन देशों में स्थिरता लाना बहुत जरूरी है. इसलिए हम इन देशों में भारी निवेश कर रहे हैं और निवेश के अवसरों की तलाश जारी रखेंगे.


10 अरब डॉलर का करेगा निवेश
पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) में लगातार आ रही कमी को देखते हुए सऊदी क्राउन मोहम्मद बिन सलमान ने सऊदी अरब डेवलमेंट फंड से पाकिस्तान के सेंट्रल बैंक में सऊदी की जमा रकम को बढ़ाने पर विचार करने के लिए कहा था.

सऊदी अरब के वित्त मंत्री ने कहा, “उनका देश पाकिस्तान में 10 अरब डॉलर का निवेश करना चाहता है. पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ावा देने के लिए हमने दिसंबर 2022 में ही जमा राशि की अवधि बढ़ा दी है. सऊदी अरब अब राशि बढ़ाने की संभावना तलाश रहा है.”

मोहम्मद अल जदान ने कहा कि हम उनकी ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए तेल उधार पर दे रहे हैं. ऐसे बहुत सारे प्रयास हैं जो हम करना चाहते हैं.

सऊदी डेवलपमेंट फंड विकासशील एवं सहयोगी देशों के साथ आर्थिक और कूटनीतिक रिश्तों को मजबूत करने के लिए सॉफ्ट लोन और अनुदान प्रदान करता है.

वर्ल्ड बैंक से भी चर्चा
इंटरव्यू के दौरान सऊदी अरब के वित्त मंत्री ने कहा कि सऊदी किंगडम विश्व बैंक और अन्य संस्थानों के साथ भी इस मुद्दे पर चर्चा कर रहा है कि पाकिस्तान को मदद करने के लिए और क्या किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि सऊदी अरब मिस्र को भी काफी मदद कर रहा है और हम इसे जारी रखेंगे. अनुदान और जमा माध्यम से ही नहीं, बल्कि निवेश के माध्यम से भी हम मदद करने की कोशिश कर रहे हैं.

अन्य देशों को लेकर क्या कहा?
अन्य देशों के साथ व्यापार को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए सऊदी अरब के वित्त मंत्री मोहम्मद अल-जादान ने कहा कि जिस तरह से चीन और अमेरिका के साथ सऊदी अरब के रणनीतिक संबंध हैं. उसी तरह का संबंध हम यूरोप और अन्य देशों के साथ भी विकसित करना चाहते हैं, जो हमारे साथ काम करने के इच्छुक और सक्षम हैं.

रिफाइनरी स्थापित कर सकता है सऊदी अरब
कराची स्थित आरिफ हबीब लिमिटेड के रिसर्च हेड ताहिर अब्बास ने कहा है कि सऊदी अरब का यह कदम पाकिस्तान के लिए एक मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाता है. हालांकि उन्होंने कहा है कि सऊदी अरब ने यह निर्णय आईएमएफ के संभावित लोन कार्यक्रम की बहाली को देखते हुए लिया है. उन्होंने कहा कि सऊदी अरब पाकिस्तान में रिफाइनरी स्थापित करने के लिए निवेश कर रहा है. जिसके लिए पाकिस्तान सरकार को रिफाइनरी नीति को पूरा करने की जरूरत है.

पाकिस्तान और मिस्र की चरमराई अर्थव्यवस्था
पाकिस्तान पिछले काफी समय से आर्थिक संकटों से जूझ रहा है. पाकिस्तान में आई भीषण बाढ़ ने भी पाकिस्तान को आर्थिक रूप से काफी नुकसान पहुंचाया. पाकिस्तान में बाढ़ से तबाही का मंजर ऐसा था कि पाकिस्तान के एक तिहाई हिस्से में पानी ही पानी था. पाकिस्तान अभी भी पूरी तरह से बाढ़ से नहीं उबर पाया है.

रूस और यूक्रेन युद्ध के कारण मिस्र की अर्थव्यवस्था को भी काफी नुकसान पहुंचा है. मिस्र में महंगाई का आलम यह है कि गरीबों को पेट भरने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक, मिस्र गेहूं को काफी मात्रा में खरीदता है. लेकिन युद्ध की वजह से गेहूं की कीमतों में इजाफा हुआ, जिसका सीधा असर मिस्र के विदेशी मुद्रा भंडार पर पड़ा है.

Share:

आज मुंबई और कर्नाटक को करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात देंगे PM मोदी

Thu Jan 19 , 2023
मुम्बई (Mumbai) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) बृहस्पतिवार को मुंबई (Mumbai) और कर्नाटक (Karnataka) के दौरे पर रहेंगे और इस दौरान करोड़ों की परियोजनाओं (crores of projects) की शुरुआत करेंगे। पीएम महाराष्ट्र में बुनियादी ढांचे, शहरी यात्रा को आसान बनाने और स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी 38,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved