• img-fluid

    सऊदी अरब और ईरान ने आपस में बढ़ाया दोस्‍ती का हाथ

  • April 19, 2021

    लंदन। कई वर्षों से खराब चल रहे सऊदी अरब (Saudi Arab) और ईरान(Iran) के संबंध सुधर सकते हैं। इसके लिए दोनों ही देशों के बीच वार्ता चल रही है। ऐसी ही एक बैठक नौ अप्रैल को बगदाद (Baghdad) में हुई थी। इस बैठक में सऊदी अरब (Saudi Arab) के सीमावर्ती क्षेत्रों में हाउती विद्रोहियों के हमले (Howty rebels attack) पर भी बातचीत हुई। अधिकारियों ने बताया कि वार्ता सकारात्मक(Dialogue positive) रही।



    खास बात यह है कि ये खबरें ऐसे समय में आ रही हैं, जब वाशिंगटन और तेहरान के बीच 2015 के परमाणु समझौते को लेकर वार्ता आगे बढ़ रही है। इसका सऊदी अरब विरोध भी कर चुका है। सऊदी अरब चाहता है कि यमन के संघर्ष पर भी बातचीत हो, जहां ईरान हाउती विद्रोहियों के माध्यम से छद्म युद्ध लड़ रहा है। सऊदी अरब और उसके सहयोगी देशों ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में 2018 में परमाणु समझौते से अलग होने का समर्थन किया था।
    वर्ष 2008 में दोनों देशों के बीच संबंध इतने तल्‍ख हो गए थे कि सऊदी ने ईरान पर प्रतिबंध लगाने पर भी अपनी सहमति दी थी। इस गुप्त बैठक के बारे में सऊदी अरब ने कोई टिप्पणी नहीं की है और ईरान वार्ता से इन्कार कर रहा है। पिछले सप्ताह सऊदी विदेश मंत्री ने कहा था कि विश्वास बढ़ाने के लिए खाड़ी के अरब देशों से वार्ता हो सकती है।

    Share:

    नासा का इंजीन्यूटी हेलिकॉप्टर मंगल ग्रह पर उड़ने को तैयार

    Mon Apr 19 , 2021
    वाशिंगटन। अमेरिका(America) के मंगलग्रह (Mars) पर भेजे गए पर्सिवियरेंस रोवर(Persistence rover) के साथ एक छोटा हेलीकॉप्टर(Helicopter) भेजा गया है। यह अब मंगलग्रह(Mars) पर सोमवार को उड़ान भरेगा। तकनीकी खराबी के कारण कई चरणों में उड़ान रुकती रही है। इंजीन्यूटी (Ingenuity) नाम का हेलीकॉप्टर (Helicopter) मंगल के उन स्थानों से आंकड़ों को लाने में सक्षम होगा, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved