नई दिल्ली। दुनिया के सबसे बड़े कच्चा तेल (crude oil) के उत्पादक देश सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने अप्रैल तक चार नॉर्थ एशियाई देशों (Asian countries) के लिए कच्चे तेल (crude oil) की सप्लाई में 15% तक की कटौती की है। खास बात यह है कि भारत की रिफाइनरियों को पहले की तरह ही आपूर्ति होती रहेगी। शुक्रवार को सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई।
सऊदी अरब का यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब इसी महीने के शुरुआत में तेल उत्पादक देशों के समूह ओपेक और उसके सहयोगियों ने उत्पादन कटौती अप्रैल तक जारी रखने का फैसला लिया है। दूसरी तरफ सऊदी अरब ने चीन के रिफाइनरियों के लिए सप्लाई थोड़ी कम की है जबकि जापान के लिए वॉल्यूम में 10%-15% की कटौती की गई है।
सूत्रों के मुताबिक सऊदी अरब की सरकारी कंपनी सऊदी अरामको ने हालांकि भारत के लिए अप्रैल में अतिरिक्त सप्लाई बढ़ाने की मांग को तो नकार दिया लेकिन मौजूदा आपूर्ति वॉल्यूम को कम न करने की बात कही है।
हाल ही में सरकार ने कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के चलते ओपेक प्लस देशों से कच्चे तेल का प्रोडक्शन बढ़ाने की मांग की थी, जिसे उन्होंने मानने से इनकार दिया था। फिलहाल मौजूदा सप्लाई को सामान्य रखने से भारत को जरूर राहत मिली है।
उल्लेखनीय है कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा तेल आयातक (Largest Importer) देश है। सऊदी अरामको ने मार्च में कुछ एशियाई खरीदारों के लिए सप्लाई में कटौती नहीं की है लेकिन फरवरी में एक चौथाई तक वॉल्यूम घटा दिया था। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved