दुबई। सऊदी अरब (Saudi Arab) ने शनिवार को सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी के माध्यम से ऐलान किया है कि कोरोना के चलते इस साल 60 हजार से अधिक लोगों को हज की इजाजत नहीं होगी और वे सभी स्थानीय होंगे। हज और उमरा मंत्रालय के फैसले का हवाला देते यह जानकारी सऊदी प्रेस एजेंसी ने दी है। जुलाई के मध्य में शुरू हो रहे हज (Hajj) में इस साल 18-65 साल के आयुवर्ग के लोगों के जाने की अनुमति होगी। हज में शामिल होने की उन्हें ही इजाजत मिलेगी जिन्होंने कोरोना वैक्सीन लगवा ली है।
बीमार लोगों और बुजुर्गों से किया आग्रह
सऊदी अरब (Saudi Arab) को कोरोना से भी जूझना पड़ रहा है। हज के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था को देखते हुए सऊदी अरब (Saudi Arab) ने इस मद में खर्च बढ़ा दिए हैं। सऊदी ने 2012 और 2013 में हज के दौरान अपने सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था (health system) को दुरुस्त किया। सऊदी ने बीमार लोगों और बुजुर्गों से हज में हिस्सा न लेने का आग्रह किया है। बता दें कि हर साल, करीब 20 लाख मुसलमान हज करते हैं। हज को लेकर बीमारियों का प्रकोप हमेशा से चिंता का विषय रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved