• img-fluid

    सत्येंद्र जैन ने बताई तिहाड़ में तेल मसाज की वजह, बोले- जेल वालों ने ही मुझे वो आदमी भेजे थे

  • October 25, 2024

    नई दिल्‍ली । मनी लॉन्ड्रिंग केस (Money laundering case) में जमानत (Bail) पर बाहर आए दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain) ने कहा कि उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया। दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने उस वीडियो के बारे में भी बताया जिसमें वह जेल में मसाज (Massage) करवाते दिख रहे थे। इसके अलावा जेल में फल-फ्रूट खाने की वजह भी बताई।

    मनी लॉन्ड्रिंग केस में जमानत पर बाहर आए दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने एक इंटरव्यू में कहा कि जेल के अंदर फल-फ्रूट वह अपने पैसों से खाते थे। उन्होंने उसके बिल भी दिखाए, जो वह जेल की कैंटीन से मंगवाते थे। उन्होंने बताया कि वैसे तो जेल में तीन टाइम खाना और दो टाइम चाय-बिस्कुट मिलते थे, लेकिन वह फल अपने पैसे से कैंटीन से मंगवाते थे।


    जैन ने बताया कि उन्होंने एक साल तक जेल का खाना नहीं खाया। वह सुबह में मंदिर जाने के बाद ही कुछ खाते हैं। एक साल तक उन्होंने फल-फ्रूट खाकर समय बिताया। इस दौरान उनका वजन करीब 38 किलो तक कम हो गया। वह मरने की कगार पर पहुंच गए थे।

    मसाज वाली बात पर जैन ने कहा कि आप वो वीडियो अपने दर्शकों को दोबारा दिखाएं। कहा कि मैंने पूरे कपड़े पहन रखे थे। मेरी दो बार स्पाइनल सर्जरी हुई है। डॉक्टरों ने मुझे बेड रेस्ट करने को कहा था। रोज फिजियोथेरेपी कराने को कहा था। जेल में सिर्फ एक दिन फिजियोथेरेपिस्ट आती थी। इसके अलावा जेल में सेवादार होते हैं, जो छोटे-छोटे काम करते हैं। जेल वालों ने ही मुझे वो आदमी भेजे थे, मसाज करवाने के लिए। जेल वालों ने कहा था कि इसे नॉलेज है, यह आपका एक्यूप्रेशर दबा देगा, इससे आपको आराम मिलेगा। मुझे आराम मिला भी था। इस छोटी सी बात को इन लोगों ने इतना बड़ा बना दिया।

    कहा कि जिन लोगों ने मेरे उपर मसाज करवाने का आरोप लगाया उन लोगों की मसाज कराते फोटो दिखा दीजिए। तिहाड़ जेल में तो रोज मसाज होते हैं। ये लोग रोज मसाज करवाते हैं। यहां तक कि लोग अंडवियर पहनकर रहते हैं और तेल लगवाकर मसाज करवाते हैं। वहां क्या नहीं होता।

    जेल के अंदर बीजेपी द्वारा पार्टी में शामिल होने के ऑफर दिए जाने से जुड़े सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि वो सबको ऑफर देते हैं, मुझे भी दिया। स्वीकार करना या ना करना हमारे हाथ में है। अगर हमें टूटना होता तो ढाई दिन में टूट जाते, ढाई साल क्यों बिताते।

    Share:

    महाराष्ट्र चुनाव: कांग्रेस ने घोषित किए 48 उम्मीदवार, शरद पवार गुट ने भी जारी की पहली लिस्ट

    Fri Oct 25 , 2024
    मुम्बई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra assembly elections) के लिए कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट (List of candidates) जारी कर दी है। 48 सीटों के लिए उम्मीदवार फाइनल हो गए हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले (Nana Patole) साकोली (Sakoli) से, विधायक दल के नेता बालासाहेब थोरात (Balasaheb Thorat) संगमनेर से, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved