मुंबई (Mumbai) कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी (Karthik Aryan and Kiara Advani) की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha) अब भी दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। तीसरे वीकेंड में भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत उपस्थिति बनाए रखी है। दर्शकों के प्यार और जबरदस्त पॉजिटिव रिस्पॉन्स के साथ फिल्म ने शनिवार को 1.75 करोड़ का बिजनेस किया, जिससे भारत में इसकी कुल कमाई 73.96 करोड़ हो गई। इसके साथ ही यह फिल्म साल की सरप्राइज हिट बनकर उभरी है।
पहले दिन 9.25 करोड़ के कलेक्शन के साथ एक शानदार शुरुआत करने वाली इस फिल्म ने शुक्रवार को यानी दूसरे दिन 7 करोड़ का कलेक्शन किया, जिसके बाद तीसरे दिन शनिवार को फिल्म ने 10.10 करोड़ के कलेक्शन किया, जबकि चौथे दिन रविवार को 12.15 करोड़ के साथ इसके कलेक्शन में बढ़ोतरी जारी रही।
फिल्म ने 12वें दिन सोमवार को 1.45 करोड़ का कलेक्शन किया और आगे का कलेक्शन कुछ इस तरह रहा, 13वें दिन मंगलवार को 1.45 करोड़, 14वें दिन बुधवार को 1.15 करोड़, 15वें दिन गुरुवार को 1.0 करोड़, 16वें दिन शुक्रवार को 1.10 करोड़ और 17वें दिन शनिवार 1.75 करोड़। इस तरह 17 दिनों में फिल्म की कुल कमाई नेट 73.96 करोड़ हो गई है।
फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ एनजीई और नमः पिक्चर्स के बीच एक बड़े सहयोग का भी प्रतीक है। दिलचस्प बात यह है कि किशोर अरोड़ा और निर्देशक समीर विदवान के साथ साजिद नाडियाडवाला और शरीन मंत्री केडिया ने अपनी-अपनी फीचर फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है। ‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved