इंदौर। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) से शनिवार रात (6 मई) को सीएम हाउस में मुलाकात पर बीजेपी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण सत्तन (Senior BJP leader Satyanarayan Sattan) ने मीडिया के सामने खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि सीएम से चर्चा एक अच्छे माहौल में हुई। उसे कहा कि- कांग्रेस से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों (Jyotiraditya Scindia and his supporters) को जैसे आयातित लोगों का क्या भरोसा? आज आए हैं, कल फिर चले जाएं? उनके कारण पार्टी में सालों से काम कर रहे पुराने नेताओं, कार्यकर्ताओं को दरकिनार नहीं होना चाहिए। सीएम ने भी सत्तन को आश्वासन दिया कि आपकी बात का पार्टी पूरा ध्यान रखा जाएगा। आपको बता दें कि कवि और इंदौर के वरिष्ठ बीजेपी नेता सत्यानारायण सत्तन लगातार अपनी कविताओं के जरिए प्रदेश बीजेपी और केंद्रीय नेतृत्व पर सवाल उठा रहे थे। सत्तन ने कांग्रेसे से बीजेपी में आए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थकों को लेकर भी तीखी पंक्तियां लिखी थी।
‘पहले इन्हें आजमाओ फिर कुछ दिया जाए’
सत्तन ने कहा कि हमने कार्यकर्ताओं की बात उठाई, पार्टी में जो जनसंघ के समय से काम कर रहे हैं। उन्हें छोड़कर बाहर से आए लोगों पर ज्यादा भरोसा करना अच्छी परंपरा नहीं है। पहले पार्टी को बाहरी लोगों को आजमा लेना चाहिए और फिर यदि पार्टी को लगता है कि उनकी पार्टी के लिए निष्ठा है तो फिर इन्हें आगे बढ़ाया जाना चाहिए। मैंने सीएम से कहा कि पूर्व पीएम अटलबिहारी वाजपेयी जी से कहते थे कि भले ही दस नए कार्यकर्ता नहीं जुड़ें लेकिन पुराना एक कार्यकर्ता नहीं छूटना चाहिए। हमारी पार्टी का भी मूलमंत्र यही है कि कार्यकर्ता सबसे पहले जो सालों से पार्टी में निष्ठा से काम कर रहा है।
ये लोग भी रहे मौजूद
सत्तन के साथ पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता , राकेश शर्मा, अशोक यादव, मनोज मिश्रा, सत्यनारायण शर्मा, किशोर, दिव्यांग दसोधी, संकल्प दशोंधी, रवि बड़जात्या, अखिलेश दसौरे, रजत, समेत कई कार्यकर्ता भी साथ थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सत्तन के बीच करीब 35 मिनट तक चर्चा चली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved