img-fluid

सत्यदेव मलिक का विश्व कप कुश्ती में निर्णायक के रूप में चयन

December 10, 2020

रतलाम। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर उप मुख्य टिकट निरीक्षक के रूप में कार्यरत सत्यमदेव मलिक का चयन बेलग्रेड, सर्बिया में आयोजित की जा रही विश्वर कप कुश्ती में निर्णायक के रूप में हुआ है।

मंडल रेल प्रवक्ता जितेन्द्र कुमार जयंत ने बताया कि विश्व कुश्ती संस्था द्वारा 12 से 18 दिसम्बर तक बेलग्रड, सर्बिया में फ्रिस्टा इल, ग्रीक रोमन एवं महिला कुश्ती विश्व कप का अयोजन किया जा रहा है। इस विश्व कप में पिछली बार ओयोजित विश्व कप में आए अलग-अलग वजन वर्ग में शीर्ष दस पहलवान भाग लेंगे। विश्व कप कुश्ती के इस अंतर्राष्ट्रीय आयोजन में निर्णायक भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के रहेंगे।

इस प्रतियोगिता के लिए भारत से एक मात्र निर्णायक रतलाम मंडल पर उप मुख्ये टिकट निरीक्षक के रूप में कार्यरत सत्यदेव मलीक का चयन हुआ है। इन्होंने इसके पूर्व विश्वं चैंपियनशीप, ओलंपिक गेम्सू, एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स आदि 50 से अधिक प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में भाग ले चुके हैं।

मलीक का विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में चयन होने पर मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक के.के. सिन्हा , सचिव/ रतलाम मंडल खेल कूद संघ एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक प्रवीण कुमार तिवारी एवं वरिष्ठु मंडल वाणिज्यन प्रबंधक एस.के. मीना द्वारा बधाई देकर इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

पीपीएल के ट्रॉयल की तिथि आगे बढ़ी, 20 दिसम्बर से तीन चरणों में होगा

Thu Dec 10 , 2020
प्रयागराज। प्रयागराज प्रीमियर लीग (पीपीएल) के लिए होने वाले ट्रॉयल की प्रशासन से अनुमति न मिल पाने के कारण इसकी तिथि आगे बढ़ा दी गयी है। प्रयागराज में ट्रॉयल अब 20 से 22 दिसम्बर तक तीन चरणों में होगा। प्रतापगढ़ और कौशाम्बी में ट्रॉयल 20 दिसम्बर को ही पूरा कर लिया जायेगा। लीग के आयोजन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved