मुंबई (Mumbai)। कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन (Kiara Advani and Karthik Aryan) की ‘सत्य प्रेम की कथा’ 29 जून को रिलीज हुई। इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। शुक्रवार की कमाई में गिरावट के बाद शनिवार को फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ गया है।
शनिवार के कलेक्शन में बढ़ोतरी को देखते हुए संभावना है कि फिल्म रविवार को भी जोरदार कमाई करेगी। ‘भूल भुलैया-2’ के बाद कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन ‘सत्य प्रेम की कथा’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं, लेकिन इस फिल्म को ‘भूल भुलैया-2’ जैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला है। हालांकि, फिल्म अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
इस रोमांटिक प्रेम कहानी का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। फिल्म का निर्देशन समीर स्कॉलर्स ने किया है। गजराज राव और सुप्रिया पाठक कार्तिक के माता-पिता की भूमिका में नजर आएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved