मुंबई (Mumbai)। फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स (Good response) मिल रहा है। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अभिनीत (Starring Kiara Advani) इस फिल्म ने चौथे दिन रविवार को अच्छा प्रदर्शन किया। फिल्म की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।
रिलीज के पहले दिन यानी गुरुवार को फिल्म ने 9.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। अगले दिन राजस्व में गिरावट देखी गई। शुक्रवार को फिल्म ने सिर्फ 7 करोड़ की कमाई की, लेकिन शनिवार को फिल्म ने 68 फीसदी की बढ़त के साथ 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इसके बाद अब चौथे दिन फिल्म ने 12 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 38 करोड़ से ज्यादा है।
फिल्म का निर्माण साजिद नाडियाडवाला ने किया है। फिल्म का निर्देशन समीर स्कॉलर्स ने किया है। फिल्म में कार्तिक-कियारा के अलावा सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तल्सानिया भी अहम भूमिकाओं में हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved