img-fluid

थाईलैंड ओपन से बाहर हुई सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी

January 14, 2021

बैंकाक। सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी गुरुवार को दूसरे दौर के मुकाबले में हारकर थाईलैंड ओपन से बाहर हो गई। 

भारतीय जोड़ी को दूसरे दौर के मुकाबले में इंडोनेशिया के मोहम्मद अहसन और हेंड्रा सेतियावान की जोड़ी ने सीधे गेमों में 21-19, 21-17 से हराया। रैंकीरेड्डी और शेट्टी शुरू से ही असफल रहे और दोनों को सीधे सेटों में हार मिली। दूसरे दौर का यह मैच 34 मिनट तक चला।

इससे पहले बुधवार को यहां चल रहे थाईलैंड ओपन के पहले दौर में रैंकिरेड्डी और शेट्टी ने शानदार प्रदर्शन किया था। विश्व की 10वें नम्बर की भारतीय जोड़ी ने टूर्नामेंट के पहले दौर में दक्षिण कोरियाई जोड़ी किम गि जुंग और ली योंग डाए को 19-21, 21-16, 21-14 से हराया था।

Share:

राजस्व वसूली में लापरवाही, 5 बिल कलेक्टरों पर गिरी गाज

Thu Jan 14 , 2021
एक की सेवा समाप्त, चार निलम्बित, अन्य को चेतावनी-लक्ष्य अनुसार करें वसूली कार्य इन्दौर। राजस्व वसूली कार्य में लापरवाही करने और लक्ष्य के अनुसार वसूली नहीं करने के मामले को लेकर पांच बिल कलेक्टरों पर गाज गिरी है। इनमें से चार को निलम्बित कर दिया गया है, जबकि एक की सेवा समाप्त कर दी गई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved