नई दिल्ली: भारत की सुपरस्टार जोड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को रोक पाना इस समय आसान नहीं है. एक बार फिर इस सुपरस्टार जोड़ी ने साबित कर दिया है कि वो जब भी कोर्ट पर उतरेगी, इतिहास जरूर रचेगी. सात्विक और चिराग ने इंडोनेशिया ओपन चैंपियनशिप का खिताब जीतकर रविवार को इतिहास रच दिया.
41 साल में पहली बार भारतीय जोड़ी ने सुपर 1000 इवेंट में खिताबी जीत हासिल की. भारत की सुपरस्टार जोड़ी ने दुनिया की नंबर 3 जोड़ी और वर्ल्ड चैंपियन मलेशिया के आरोन और यिक को सीधे गेमों में 21- 17, 21-18 से हरा दिया. दोनों ने इतिहास तो उसी समय रच दिया था, जब वो सेमीफाइनल में पहुंचे थे.
7 बार हारने के बाद पहली जीत
सात्विक और चिराग को मलेशिया की इस चुनौती के खिलाफ 7 बार हारने के बाद पहली जीत मिली. वो सभी सुपर खिताब जीतने वाले भारत की पहली जोड़ी भी है. सात्विक और चिराग पहले ही सुपर 100, सुपर 300, सुपर 500 और सुपर 750 का खिताब अपने नाम कर चुके हैं.
भारत की गोल्डन जीत
भारतीय जोड़ी ने साउथ कोरिया के कांन मिन और सियो सेउंग को तीन गेम में 17-21, 21-19, 21- 18 से हराकर खिताबी मुकाबले में एंट्री की थी. वो पहली बार किसी BWF 1000 के फाइनल में पहुंचे, मगर भारतीय जोड़ी की नजर तो खिताब पर थी और दोनों ने रविवार को पूरे देश को झूमने का मौका भी दे दिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved