img-fluid

12 जुलाई से अपनी राशि में रहेंगे शनि! इन लोगों को होगा फायदा

June 19, 2022

जुलाई का महीना ग्रह-नक्षत्रों (constellations) की स्थिति के लिहाज से खास है। जुलाई में शनिदेव अपनी राशि में बदलाव करेंगे। शनिदेव वर्तमान में कुंभ राशि में विराजमान हैं। शनि देव (Shani Dev) इस समय कुंभ राशि में हैं और उल्‍टी चाल चल रहे हैं। 12 जुलाई को शनि ग्रह वक्री चाल चलते हुए अपनी ही राशि मकर में प्रवेश करेंगे वे 6 महीने तक मकर राशि में ही रहेंगे। वक्री शनि का मकर में गोचर कुछ लोगों के लिए वरदान साबित होगा। उन्‍हें शनि के मकर राशि में रहने के दौरान खूब लाभ होगा। करियर-आर्थिक स्थिति में जबरदस्‍त फायदा होगा। जानते हैं किन 3 राशि वालों के लिए शनि गोचर सुनहरे दिन लेकर आएगा।



वृषभ राशि: शनि गोचर अच्‍छा समय ला रहा है. नई नौकरी का ऑफर मिलेगा. यदि नौकरी नहीं बदल रहे हैं तो मौजूदा नौकरी में ही प्रमोशन-इंक्रीमेंट मिल सकता है। कुल मिलाकर करियर में ग्रोथ होना तय है। वर्कप्‍लेस पर मान-सम्‍मान मिलेगा. धन लाभ होगा. आय बढ़ने से आर्थिक चिंताएं कम होंगी. जीवन में सुख-सुविधाएं बढ़ेंगी। सिंगल लोगों को पार्टनर मिल सकता है।

धनु राशि: वक्री शनि का मकर में प्रवेश धनु राशि वालों को खूब लाभ देगा. 6 महीने तक उन्‍हें लाभ ही लाभ होगा. अचानक पैसा मिलेगा. आय बढ़ेगी. रुका हुआ फंसा भी अब मिल जाएगा. नौकरी-व्‍यापार दोनों के लिए अच्‍छा समय है. कारोबारी लाभ कमाएंगे और नौकरी करने वाले तरक्‍की पाएंगे. पार्टनरशिप में काम करने वालों के लिए और पार्टनरशिप में काम शुरू करने के लिए यह अच्‍छा समय है.

मीन राशि: मीन राशि के जातकों को वक्री शनि गोचर खूब लाभ देगा. आय बढ़ेगी. 6 महीनों के दौरान लाभ होने के कई मौके आएंगे. पैसे कमाने के नए रास्‍ते बनेंगे. कारोबारियों को बड़ी डील मिल सकती है. वहीं नौकरी करने वालों को करियर में सुनहरा मौका मिल सकता है. वे बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं. नई जॉब का ऑफर मिलने के भी प्रबल योग हैं. पुराने विवाद में जीत मिलेगी. निवेश के लिए अच्‍छा समय है.

Share:

UP : अग्निपथ योजना के खिलाफ भड़काने वाले 5 फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार, NSUI कनेक्शन आया सामने

Sun Jun 19 , 2022
सहारनपुर । सेना में भर्ती की नई स्कीम ‘अग्निपथ योजना’ (Agneepath Scheme) के खिलाफ युवाओं को भड़काने के मामले में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur ) में पांच लोगों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है. पुलिस के मुताबिक, जांच पड़ताल में पता चला है कि गिरफ्तार लोगों का पॉलिटिकल कनेक्शन है. इनमें से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved