• img-fluid

    Saturn Transit: 2022 में 8 राशियों पर सबसे ज्‍यादा असर डालेंगे शनि; जानें कौन होगा बेहाल, कौन मालामाल

  • December 06, 2021

    नई दिल्‍ली: नया साल कैसा होगा, इस बारे में सभी लोग जानना चाहते हैं. इसलिए विभिन्‍न विद्याओं की मदद से गणना करके राशिफल निकाले जाते हैं. लेकिन आपका नया साल कैसा रहेगा या उसमें कौन-सी बड़ी घटनाएं होंगी, इसके लिए कुछ अहम ग्रह ही जिम्‍मेदार रहते हैं. इसमें शनि प्रमुख हैं. साल 2022 में तो शनि दो बार अपनी स्थिति बदलेंगे. वे राशि परिवर्तन भी करेंगे और वक्री चाल भी चलेंगे. इनका बड़ा असर सभी राशियों पर होगा. इनमें से 8 राशियां ऐसी हैं, जिन पर पूरे साल शनि की नजर रहेगी.

    अप्रैल में बदलेंगे राशि
    शनि 29 अप्रैल 2022 को मकर से निकलकर कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. वे 30 साल बाद इस राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं, जो कि उनकी ही राशि है. शनि के कुंभ में प्रवेश करते ही कर्क और वृश्चिक वालों पर शनि की ढैय्या शुरू हो जायेगी. साथ ही मीन राशि वालों पर शनि की साढ़े साती शुरू हो जाएगी.


    शनि की साढ़े साती इन सभी राशियों को कई तरह से परेशान करेगी लेकिन कुंभ राशि के जातकों के लिए यह समय अच्‍छा रहेगा. शनि अपनी राशि कुंभ के जातकों पर मेहरबान रहेंगे और उनकी किस्‍मत चमका देंगे. इसके अलावा मिथुन और तुला राशि के जातकों की ढैय्या और धनु पर से शनि की साढ़े साती खत्‍म हो जाएगी. यह राहत उन्‍हें बहुत लाभ दिलाएगी.

    फिर चलेंगे वक्री चाल
    साल 2022 में शनि की स्थिति में दूसरा बदलाव 12 जुलाई 2022 को होगा. इस दिन शनि वक्री चाल चलते हुए पिछली राशि मकर में प्रवेश करेंगे. यह समय एक बार फिर धनु, मिथुन और तुला राशि वालों के लिए मुश्किलें बढ़ाने वाला साबित होगा. शनि इस स्थिति में 17 जनवरी 2023 तक रहेंगे. हालांकि इस दौरान मीन, कर्क और वृश्चिक राशि के जातकों को शनि की बुरी नजर से राहत मिलेगी और उन्‍हें अच्‍छे फल होगी.

    Share:

    बाबा साहेब अंबेडकर के लिए दिल्ली CM का बड़ा ऐलान, 'बाबा तेरा सपना अधूरा, केजरीवाल करेगा पूरा'

    Mon Dec 6 , 2021
    नई दिल्ली: बाबा साहेब बीआर अंबेडकर (Baba Saheb BR Ambedkar) के 65वें महापरिनिर्वाण दिवस (Mahaparinirvan Divas) पर आज (6 दिसंबर को) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि बाबा साहेब का अधूरा सपना मैं पूरा करूंगा. वो चाहते थे देश का हर नागरिक शिक्षित हो, उसको अच्छी शिक्षा मिले लेकिन आजादी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved