img-fluid

जून से शनि वक्री, शनि की साढ़ेसाती वाली राशियों के कैसे कटेंगे दिन? पढ़ें राशियों का पूरा हाल

June 10, 2022


नई दिल्ली। अगर आप मेहनत करते हैं और आपको मेहनत का फल नहीं मिलता है, तो ये कुछ ऐसे संकेत हैं जो आपके शनि की साढ़ेसाती की दशा की ओर इशारा करते हैं। आपके सामने आर्थिक और निजी समस्याएं अचानक से आकर खड़ी होने लगती हैं। शनि के वक्री यानी विपरीत दिशा में चलने पर शनि देव का असर शनि की साढ़ेसाती की राशियों पर भी पड़ेगा। न्यायधीश कहे जाने वाले शनिदेव 5 जून से वक्री हुए हैं। वक्री होने पर शनि की साढ़ेसाती वाली राशियों पर काफी कुछ प्रभाव होगा, जिससे इन राशियों की मुश्किलें और भी बढ़ जाएगीं।


शनि जयंती के दिन इनका उपाय किए जाने के बाद से काफी कुछ राशियों को राहत मिली होगी, लेकिन हर शनिवार शनि के उपाय किए जाने जरुरी है। इसके लिए हर शनिवार हनुमान चालीसा का पाठ कराना चाहिए। शनिवार के दिन तेल में अपनी परछाई देखकर दान करना चाहिए। गरीबों और जरुरतमंदों को खाना देना चाहिए। इस दिन शराब का सेवन नहीं करना चाहिए। इन उपायों से भी बढ़कर है कि शनि के साढ़ेसाती वाली राशियों मकर, कुंभ और मीन राशियों को किसी का भी दिन नहीं दुखाना चाहिए। जितना हो सके दूसरों की मदद करो। अपने हमेशा गरीबों को खाना आदि देते रहें।

Share:

सांसद प्रज्ञा ने कहा- सच कहना बगावत है तो समझो हम बागी हैं

Fri Jun 10 , 2022
भोपाल। अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (MP Sadhvi Pragya Singh Thakur) ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। इस बार उन्होंने ज्ञापवापी मस्जिद और नुपूर शर्मा (Gyapvapi Mosque and Nupur Sharma) मामले को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने एक ट्वीट किया है, जिसमें […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved