उज्जैन (Ujjain)। बुध ग्रहों (mercury planets) के राजकुमार (rajkumar) माने जाते हैं, जो कुछ ही दिनों में अपनी चाल बदलने वाले हैं। बुध वर्तमान में शनि की राशि में विराजमान हैं और 20 फरवरी को शनि की ही राशि में दोबारा गोचर करने जा रहे हैं। मंगलवार के दिन 20 फरवरी को सुबह 06 बजकर 07 मिनट पर ग्रहों के राजकुमार बुध मकर राशि से कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। बुध के कुंभ राशि में प्रवेश करते ही शनि और बुध की युति बनेगी। शनि और बुध की कुंभ राशि में युति 6 मार्च तक रहेगी, जो 12 राशियों पर अपना प्रभाव डालेगी।
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों को कुंभ राशि में शनि और बुध की युति बनने से पॉजिटिव परिणाम मिल सकते हैं। आपकी लाइफ में पॉजिटिविटी बनी रहेगी। सेहत में थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव बना रहेगा। इसलिए हेल्थ पर ध्यान देने की जरूरत है। स्टूडेंट्स को कोई गुड न्यूज भी मिल सकती है। वहीं, परिवार के सदस्यों के साथ घूमने भी जा सकते हैं। आर्थिक स्थिति भी अच्छी रहने वाली है।
मकर राशि
शनि और बुध की युति मकर राशि के लोगों के लिए लाभकारी साबित हो सकती है। बुध के शुभ प्रभाव से कई कार्यो में सफलता मिलेगी। समाज में आपकी पद-प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आर्थिक मामलों में आपको सोच समझकर डिसीजन लेने की जरूरत है। वहीं, इन्वेस्टमेंट के कई नए ऑप्शन इस दौरान आपको मिल सकते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved