• img-fluid

    शनिवार से जनता के लिए खुलेगा मुगल गार्डन

  • February 12, 2021

    नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 12 फरवरी को राष्ट्रपति भवन में मुगल गार्डन के वार्षिक “उद्यानोत्सव” का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही मुगल गार्डन 13 फरवरी से 21 मार्च तक आम लोगों के लिए खुल जाएगा।

    उद्यानोत्सव के मुख्य आकर्षण में शामिल होंगी गुलाब की 138 किस्में
    “उद्यानोत्सव” के उद्घाटन से एक दिन पूर्व गुरुवार को मीडिया के लिए मुगल गार्डन खोला गया। इस दौरान राष्ट्रपति भवन की उप प्रेस सचिव कीर्ति तिवारी ने बताया कि इस साल के उद्यानोत्सव का मुख्य आकर्षण गुलाब की 138  किस्में होंगी। इसके साथ ही मुगल गार्डन आने वाले लोग यहां स्प्रिचुअल गार्डन, हर्बल गार्डन, बोनसाई गार्डन और म्यूजिकल गार्डन का भी लुत्फ उठा सकेंगे।


    एक दिन में 700 आगुंतकों को मिलेगा प्रवेश
    कोरोना के चलते एहतियातन इस साल वॉक-इन एंट्री नहीं मिलेगी। आगंतुकों को पूर्व में ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से गार्डन घूमने की अनुमति मिलेगी। बुकिंग https://rashtrapatisachivalaya.gov.in या https://rb.nic.in/rbvisit/visit_plan.aspx पर की जा सकती है। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सात स्लॉट दिए जाएंगे। 4 बजे अंतिम प्रवेश दिया जाएगा। एक स्लॉट में अधिकतम 100 लोगों को ही प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। रख-रखाव कार्यों के चलते सप्ताह में एक दिन प्रत्येक सोमवार को गार्डन बंद रहेगा।

    प्रवेश द्वार पर होगी थर्मल स्क्रीनिंग
    गार्डन में घूमने के दौरान आगंतुकों को मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखने के साथ अन्य कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। प्रवेश द्वार पर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी। मुगल गार्डन जाने वाले आगुंतकों के लिए नॉर्थ एवेन्यू की ओर स्थित राष्ट्रपति भवन के द्वार संख्या 35 से प्रवेश और निकास की व्यवस्था की गई है।  

    सामान ले जाने पर प्रतिबंध
    आगंतुकों को अपने साथ पानी की बोतल,  ब्रीफकेस,  हैंडबैग, लेडीज पर्स,  कैमरा,  रेडियो व ट्रांजिस्टर, बॉक्स, छाता, खाने-पीने का सामान इत्यादि ले जाने की अनुमति नहीं होगी।

    आगुंतकों को सुविधाएं
    देश और विदेश से मुगल गार्डन में खिलने वाले विभिन्न तरह के गुलाबों सहित अन्य फूलों को देखने आने वालों के लिए यहां पीने का पानी,  शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा और वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं और बच्चों के लिए विश्राम कक्ष की व्यवस्था की गई है।

    कोरोना के चलते इस बार नहीं दिखेगा ट्यूलिप
    पिछले साल का मुख्य आकर्षण ट्यूलिप और विदेशी फूलों के अलावा बल्बनुमा फूल थे। हालांकि इस बार मुगल गार्डन आने वालों को ट्यूलिप के फूल नहीं दिखाई देंगे। कोरोना के चलते इस बार ट्यूलिप के फूल मुगल गार्डन में नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि फरवरी के दौरान हर साल मुगल गार्डन में लगभग 10 हजार ’ट्यूलिप की विशेष रूप से खेती होती है।

    गत वर्ष चार लाख लोग पहुंचे थे मुगल गार्डन
    बीते वर्ष 5 फरवरी से मुगल गार्डन को जनता के लिए खोला गया था, लेकिन कोविड-19 के मद्देनजर तय समय से एक दिन पूर्व 7 मार्च को ही इसे बंद कर दिया गया था। इसके बाद 13 मार्च से राष्ट्रपति भवन को सैर-सपाटे के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए अगली सूचना तक के लिए बंद कर दिया गया था। पिछले साल लगभग चार लाख लोगों ने मुगल गार्डन आकर फूलों की खूबसूरती का लुत्फ उठाया था। कोरोना के कारण 11 महीने बंद रहने के बाद राष्ट्रपति भवन को छह फरवरी से संग्रहालय और रस्मी गार्डों की अदला-बदली (चेंज ऑफ गार्ड) समारोह देखने के लिए खोल दिया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    आम आदमी को और रुलाएगा प्याज

    Fri Feb 12 , 2021
    मुंबई। नवी मुंबई के  वाशी स्थित मुंबई कृषि उत्पन बाजार समिति ( एपीएमसी ) के प्याज मंडी में  एक बार फिर से प्याज के दामों  में उछाल देखने को मिला है। यानी एक बार फिर से प्याज आम आदमी की थाली में से गायब हो सकता है। गुरुवार को प्याज मंडी में प्याज की आवक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved