img-fluid

सत्तू पटेल करेंगे हार की समीक्षा, शहर के कांग्रेसियों को देंगे भोज

December 05, 2023

पटेल ने कहा- हार-जीत अपनी जगह, कार्यकर्ताओं ने खूब मेहनत की

इंदौर। पांच नंबर विधानसभा से हारे सत्यनारायण पटेल (Satyanarayan Patel) पांच नंबर विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ इस रविवार हार की समीक्षा करने जा रहे हैं। इसके बाद वे शहर के सभी प्रमुख कांग्रेसियों को भोज देने की योजना भी बना रहे हैं।


पटेल समर्थकों ने कहा कि पांच नंबर विधानसभा में भजपा की लहर काम कर गई, नहीं तो हमारा जीतना तय था। यह एक ऐसी विधानसभा थी, जहां सत्यनाराण्यण पटेल (Satyanarayan Patel) पूरे पांच साल तक सक्रिय रहे और हर कार्यक्रम में आते-जाते रहे तथा कार्यकर्ताओं को जोड़े रखा, लेकिन 3 दिसम्बर को परिणाम उलटे आ गए। इसके बाद भी सत्तू ने हौंसला नहीं तोड़ा और एक-एक पदाधिकारी से फोन पर बात की। अब वे पांच नंबर की समीक्षा बैठक आयोजित कर रहे हैं। इस रविवार को यह बैठक रखी गई है, जिसमें जिसे जो जवाबदारी दी गई थी, उस पर चर्चा की जाएगी और यह भी पता लगाया जाएगा कि इतनी सक्रियता के बावजूद यहां से कांगे्रस हारी क्यों? हालांकि अभी स्थान और समय तय नहीं किया गया है। रविवार के बाद आने वाले दिनों में दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में वे शहीरभर के प्रमुख कांग्रेसियों को भोजन देने की भी योजना बना रहे हैं। उनका कहना है कि कार्यकर्ताओं ने अपनी ओर से किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ी।

Share:

रेलवे ने शुरू की 23 दिन के मेगा ब्लॉक की तैयारी

Tue Dec 5 , 2023
बरलई-इंदौर रेल लाइन दोहरीकरण के बचे काम पूरे होंगे, कई ट्रेनें डायवर्ट होंगी, कुछ ट्रेनें रद्द भी होंगी इन्दौर। बरलई-इंदौर के बीच 21 किलोमीटर लंबे सेक्शन में पश्चिम रेलवे ने बड़ा ब्लॉक लेने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी महीने यह ब्लॉक 23 दिन के लिए लेने की तैयारी है। ब्लॉक के दौरान इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved