नर्मदापुरम (Narmadapuram)। पर्यटकों के लिए सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) में घूमने का यह आखिरी महीना है. इसके बाद जंगल सफारी करने और वन्य प्राणियों को देखने के लिए पर्यटकों को लंबा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि अगले महीने से सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) के गेट बंद हो जाएंगे. इसके बाद अक्टूबर में खुलेंगे. अगले महीने के बाद से लगभग 3 महीने से अधिक समय तक सैलानी वन्य प्राणियों को नहीं देख सकेंगे, न ही उनकी पसंदीदा जगह मड़ई, चूरना घूम सकेंगे.
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति ने बताया कि वन प्राणियों को देखने के लिए पर्यटकों को अक्टूबर तक इंतजार करना पड़ेगा. सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में अक्टूबर से लेकर जून तक पर्यटक बड़ी संख्या में वन्य प्राणियों को देखने यहां आते हैं. इसके अलावा अगर जून माह के अंतिम सप्ताह में तेज बारिश नहीं होती, तो फिर जुलाई माह में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के गेट बंद कर दिए जाएंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved