img-fluid

सतपुड़ा भवन: जांच समिति ने किया प्रभावित मंजिलों का दौरा, जांच के लिए भेजे 14 सैम्पल

June 14, 2023

भोपाल। राजधानी भोपाल में सतपुड़ा भवन (Satpura Bhawan in Bhopal) में 12 जून को लगी आग से हुए नुकसान का आकलन (damage assessment) किया जा रहा है। उच्च स्तरीय जांच समिति (high level inquiry committee) ने बुधवार को प्रभावित मंजिलों का (visits to affected floors) तीसरी बार दौरा किया। 14 सैम्पल जुटाए गए हैं, जिन्हें सागर स्थित राज्य स्तरीय फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (State Level Forensic Science Laboratory) को भेजा गया है। ज्यादातर नुकसान भवन के पश्चिमी विंग में हुआ है। अब सरकार पूर्वी विंग के दफ्तरों को खोले जाने पर विचार कर रही है। समिति ने भी राज्य सरकार को इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है।

सतपुड़ा भवन में 12 जून को तीसरी मंजिल पर आग लगी, जो देखते ही देखते छठवी मंजिल तक पहुंच गई थी। करीब दस घंटे बाद मंगलवार को आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान आदिम जाति कल्याण विभाग के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के दफ्तरों में रखी हजारों फाइलें नष्ट हुई हैं। फाइलें कितनी हैं, इसे लेकर अलग-अलग आकलन सामने आ रहे हैं। कोई 12 हजार, तो कोई 16 हजार और कोई 20 हजार से अधिक फाइलें नष्ट होने की बात कह रहा है।


जांच समिति ने बुधवार को पश्चिम विंग की तीसरी से छठी मंजिल का तीसरी बार दौरा किया। 14 सैम्पल फोरेंसिक जांच के लिए एकत्र किए। उन्हें सागर की राज्य स्तरीय फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी को जांच के लिए भेजे गए। जांच के बाद एकत्रित सैम्पल्स को सीलबंद कर सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए। जांच समिति ने मंगलवार को सात कर्मचारी-अधिकारियों के बयान दर्ज किए थे।

पीडब्ल्यूडी के ईएंडएम विंग के वरिष्ठ इंजीनियर और फायर सेफ्टी इंस्पेक्टर सहित अन्य लगभग 20 कर्मचारी-अधिकारियों के बयान बुधवार को दर्ज किए गए। जांच समिति ने सतपुडा भवन का स्ट्रक्चरल स्ट्रेंक्थ असेसमेंट करने और सतपुडा भवन के आग से अप्रभावित पूर्वी विंग के कार्यालयों को शुरू करने के संबंध में राज्य शासन को आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है। जांच समिति अपनी रिपोर्ट दो दिन में राज्य शासन को सौंपेगी।

Share:

रीवा के पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में किया ईसीएचएस सर्विस काउंटर का उद्घाटन

Wed Jun 14 , 2023
सेना ने पूर्व सैनिकों के उपचार के लिए सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को किया मान्य – देश का प्रथम अस्पताल बना सुपर स्पेशलिटी रीवा। सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल रीवा में अब पूर्व सैनिकों को नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिलेगी। एक्स सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम ईसीएचएस के सर्विस काउंटर का सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में शुभारंभ किया गया है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved