• img-fluid

    सतना : महिला ने जॉब से निकाले जाने पर मैनेजर का किया अपहरण, मांगी 2 लाख की फिरौती

  • September 06, 2024

    सतना । सतना (Satna) में अपहरण (Kidnapping) की सनसनी खेज वारदात सामने आई है. यहां एक फाइनेंस कंपनी (Finance Company) में काम करने वाली महिला कर्मचारी (female employee) ने अपने पति और उसके गुर्गों की मदद से अपने मैनेजर को किडनैप करवा लिया. इसके बाद उसकी जमकर पिटाई की और परिवार वालों से दो लाख फिरौती की भी मांग की.


    इस मामले में पुलिस ने अपहृत मैनेजर को बरामद कर लिया है और चार आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. आरोपी महिला कर्मी ने अपने मैनेजर का सिर्फ इसलिए अपहरण करवा दिया, क्योंकि मैनेजर ने महिला कर्मचारी को उसकी गतिविधियों के चलते कंपनी से बाहर निकाल दिया था.

    इस बात से खफा महिला कर्मचारी शिखा सिंह ने सीधी से सतना आए मैनेजर आशीष गुप्ता का सतना के सेमरिया चौक से दिन दहाड़े अपने पति इंद्रराज सिंह और उनके गुर्गों की मदद से बाइक से उठवा लिया. इतना ही नहीं मैनेजर को बिरला रोड स्थित बायपास में स्थित एक कमरे के अंदर बंद कर पिटाई की और परिजनों से दो लाख रुपये की मांग की.

    इस बात की खबर परिजनों ने पुलिस को दी और फिर पुलिस ने जब दबिश दी तो आरोपियों ने मैनेजर को छोड़ दिया और फरार हो गए. पुलिस ने मैनेजर को घायल हालत में बरामद कर लिया. पुलिस चौतरफा नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश में जुट गई. मुख्य आरोपी के पति इंद्र राज सिंह सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मुख्य महिला आरोपी शिखा सिंह सहित एक अन्य फरार हैं.

    Share:

    रूस के नार्थ सी रूट से भारत को कितना होगा फायदा, जानिए

    Fri Sep 6 , 2024
    मॉस्को। यमन (Yemen) के हूती विद्रोहियों (Houthi rebels) के हमलों ने स्वेज नहर (Suez Canal) से होने वाले व्यापार (business) को लेकर टेंशन बढ़ा दी है। ये विद्रोही इजरायल-हमास युद्ध (Israel–Hamas War) का नाम लेकर किसी भी कार्गो शिप पर हमला कर दे रहे हैं। इन हमलों में कई जहाज डूब भी चुके हैं। ऐसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved