सतना: नदियों और नहरों के किनारे लापरवाही से वाहन चलाना कभी-कभी जानलेवा साबित हो सकता है. ऐसा ही एक दर्दनाक हादसा मध्य प्रदेश के सतना जिले में हुआ, जहां नहर में गिरी बाइक के बचाने के क्रम में दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई. वहीं उनके दो साथी, जो उन्हें बचाने के लिए नहर में कूदे थे, अस्पताल में भर्ती हैं. इस घटना के बाद से ही इलाके में गहरी चिंता और शोक से सन्नाटा पसरा हुआ है.
यह घटना कोलगवां पुलिस थाना क्षेत्र में हुई, जब जिला मुख्यालय से लगभग 6 किलोमीटर दूर एक सरकारी मेडिकल कॉलेज के पीछे 18 वर्षीय अनुराग सिंह और विकास पांडे की बाइक फिसलकर नहर में गिर गई. अचानक हुई इस दुर्घटना के बाद उनके सहपाठी अग्रज सिंह और ऋषभ सिंह उन्हें बचाने के लिए नहर में कूद गए. हालांकि, बचाव प्रयास के दौरान अग्रज और ऋषभ खुद भी डूबने लगे. इस बीच, आसपास के लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों को किसी तरह बाहर निकाल लिया और अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों के अनुसार, दोनों की हालत अब स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद अनुराग और विकास के शव नहर से बरामद कर लिए गए और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस नहर के किनारे सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं, जिससे इस तरह की दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. प्रशासन से इस विषय पर उचित कदम उठाने की मांग की जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved