img-fluid

सतना : मासूम बच्चे की हत्‍या मामले में बड़ा खुलासा, पिता से हुआ था झगड़ा तो पीट-पीट कर मार डाला

November 11, 2024

सतना । सतना (Satna) जी आर पी चौकी पुलिस ने स्टेशन परिसर से लापता (Missing) हुए तीन माह के मासूम बच्चे (Innocent Children) की जघन्य हत्या का सनसनी खेज खुलासा किया है. मासूम बच्चे की हत्या के पीछे पिता (Father) से मार पीट को लेकर रंजिश का मामला सामने आया है. जिसमें आरोपी ने 20 दिन पहले पिता से हुई मार पीट का बदला लेने के लिए पहले उसके तीन माह के मासूम को सोते हुए अगवा किया फिर जमीन में पटक पटक कर हत्या कर दी थी.

8 नवंबर को मिला था मासूम का शव
मामला मध्य प्रदेश के सतना जिले का है, जहां 7 नवंबर की सुबह 6 बजे फरियादी प्रिंस पांडेय ने जी आर पी चौकी में शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि स्टेशन परिसर में स्थित एक मंदिर के पीछे वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ सो रहा था, तभी सोते वक्त रात को किसी ने उसके तीन माह के बेटे शिवा पाण्डेय का अपहरण कर लिया. फरियादी पिता की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बी एन एस की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज किया था.

जिसके बाद पुलिस ने बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन 8 नवंबर की सुबह सतना के पन्नी लाल चौक में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बोरे से ढका और पत्थर से दबा एक बच्चे का शव बरामद हुआ. जिसकी शिनाख्त स्टेशन परिसर से लापता हुए तीन माह के मासूम शिवा के रूप में हुई. जिसपर जी आर पी चौकी पुलिस ने मामले में हत्या की धारा जोड़ते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी और 24 घंटे के अंदर आरोपी तक पहुंच गई.


पुलिस ने हत्या के वजहों का किया खुलासा
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी हनुमान नगर नई बस्ती का रहने वाला वीरेंद्र चौधरी है. जिसका 20 दिन पहले मासूम शिवा के पिता प्रिंस से विवाद हुआ था और उसी का बदला लेने की नियत से 6 नवंबर की दरमियान रात तीन बजे पहले आरोपी ने सोते वक्त मासूम शिवा को माता पिता के बीच से अगवा किया था और फिर एक सुन सान जगह पर जमीन में चार बार पटक कर उसकी नृशंस हत्या कर दी. इतना ही नहीं पुलिस को गुमराह करने के लिए शव को बोरे से ढक कर पत्थर से दबा कर सतना के पन्नी लाल चौक के पास रख दिया था.

जी आर पी चौकी प्रभारी राजेश राज ने बताया पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया है. आरोपी का नाम छोटू यादव है और वह हनुमान नगर सतना का रहने वाला है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मासूम के पिता ने किसी विवाद को लेकर उसकी पिटाई की थी. ऐसे में उसने बदले की भावना से मासूम को जान से मार दिया.

Share:

टी20 मैच में धीमी पारी खेल ट्रोल हुए हार्दिक पांड्या, इस अनचाहे क्लब में भी हुई एंट्री, जानें

Mon Nov 11 , 2024
नई दिल्‍ली । सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav)की अगुवाई वाली टीम इंडिया (Team India)को रविवार, 10 नवंबर की रात साउथ अफ्रीका से दूसरे टी20 (2nd T20I from South Africa)में हार का सामना करना (Facing defeat)पड़ा। इसी के साथ चार मैच की यह सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है। भारत ने पहले बैटिंग करते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved