• img-fluid

    रेलवे बोर्ड के नए CEO का कार्यभार संभालेंगे सतीश कुमार, जानें कौन है यह दलित अधिकारी

  • August 28, 2024

    नई दिल्‍ली । IRMS यानी इंडियन रेलवे मैनेजमेंट सर्विस(Indian Railway Management Service) अधिकारी सतीश कुमार अब रेलवे बोर्ड के नए अध्यक्ष(New Chairman of Railway Board) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (Chief Executive Officer) नियुक्त (appointed)किए गए हैं। इसके साथ ही वह रेलवे के शीर्ष पद पर पहुंचने वाले पहले दलित अधिकारी हैं। रेलवे में उनका अनुभव 3 दशक से ज्यादा समय का है और वह महाप्रबंधक समेत कई अहम पदों पर सेवाएं दे चुके हैं।

    मौजूदा अधिकारी जया वर्मा सिन्हा 31 अगस्त को रिटायर हो रही हैं, जिसके बाद कुमार कार्यभार संभालेंगे। वह 1 सितंबर को कार्यभार संभाल सकते हैं। खास बात है जब सिन्हा ने एक साल पहले कार्यभार संभाला था, तब वह इस पर नियुक्ति होने वालीं पहली महिला थीं। कुमार ने 05 जनवरी, 2024 को रेल मंत्रालय में रेलवे बोर्ड में सदस्य (ट्रैक्शन एवं रोलिंग स्टॉक) का कार्यभार संभाला था।


    कौन हैं सतीश कुमार

    भारतीय रेलवे मैकेनिकल इंजीनियर्स सेवा के 1986 बैच के अधिकारी कुमार मार्च, 1988 में भारतीय रेलवे की सेवा में औपचारिक रूप से शामिल हुए और उनके पास 34 वर्षों का समृद्ध अनुभव है। इससे पहले वह उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज में महाप्रबंधक के रूप में काम कर चुके हैं। पूर्व में कुमार ने अलग-अलग पदों पर झांसी मंडल और बीएलडब्ल्यू (बनारस रेलइंजन कारखाना) पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर, पटियाला रेलइंजन कारखाना में काम किया था।

    उन्होंने 1996 में यूएनडीपी कार्यक्रम के तहत कुल गुणवत्ता प्रबंधन में प्रशक्षिण लिया था और वे अपने करियर में कई परियोजनाओं की देख-रेख कर चुके हैं। उन्होंने अप्रैल, 2017 से अप्रैल, 2019 तक उत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबंधक के रूप में भी काम किया था। डीआरएम, लखनऊ के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान बड़ी संख्या में बुनियादी ढांचे के काम पूरे किए गए थे।

    एक मीडिया चैनल से बातचीत में रेलवे के अधिकारी ने बताया, ‘भारतीय रेलवे में उनके व्यापक अनुभव और योगदानों को देखते हुए कुमार को हाल ही में MTRS नियुक्त किया गया था। यह एक अहम पद है, जो पूरे रेलवे में ट्रैक्शन और रोलिंग स्टॉक के अहम पहलुओं पर नजर रखता है।’ उन्होंने कहा, ‘अब वह चेयरमैन ऑफ रेलवे बोर्ड (CRB) के शीर्ष पद पर पहुंच गए हैं, जहां वह भारत में रेल नेटवर्क के भविष्य को आकार देने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।’

    Share:

    कोलकाता: नबन्ना प्रोटेस्ट के आयोजक सयान लाहिड़ी को पुलिस ने किया अरेस्ट

    Wed Aug 28 , 2024
    कोलकाता . कोलकाता (Kolkata) के RG Kar अस्पताल की डॉक्टर से रेप और बलात्कार का मामला चर्चा में बना हुआ है. इस घटना के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के इस्तीफे की मांग करते हुए बड़ी संख्या में छात्र (Student) सड़कों पर हैं. इस प्रदर्शन को ‘नबन्ना अभियान’ (Nabanna protest) नाम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved