• img-fluid

    Satish Kaushik की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, पता चली मौत की वजह; पुलिस को अब ब्लड रिपोर्ट का इंतजार

  • March 11, 2023

     

    मुंबई: एक्टर डायरेक्टर सतीश कौशिक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. एक्टर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुलिस को किसी भी तरह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के कोई निशान नहीं मिले हैं. सतीश कौशिक की मौत होली के अगले दिन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुई थी. एक्टर ने 8 मार्च को फार्महाउस पर सभी दोस्तों के साथ होली खेली, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

    मौत की तस्वीर हुई साफ
    पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि सतीश को हाइपरटेंशन और शुगर की मेडिकल हिस्ट्री रही है. उन्हें हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत थी. साथ ही डायबिटीज से भी जूझ रहे थे. पुलिस को अभी तक कि जांच में किसी तरह की संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत के कोई सुराग नही मिले हैं. सतीश का पोस्टमार्टम चार डॉक्टरों के पैनल ने किया था. साथ ही रिकॉर्ड्स के लिए इसकी वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी करवाई गई है.

    रिपोर्ट में लिखा है कि- सतीश की मौत कार्डियक अरेस्ट की वजह से ही हुई है. इसकी वजह कोरोनरी आर्टरी ब्लॉकेज है, जो कि कोरोनरी आर्टरी डिजीज से जुड़ा हुआ है. मौत सामान दशा में ही हुई है. सतीश के विसेरा को संभाल कर रख लिया गया है. साथ ही सब कुछ रिकॉर्ड कर लिया गया है. सतीश के हार्ट और खून के सैंपल की जांच रिपोर्ट पुलिस को दस से पंद्रह दिनों में मिलेगी. पुलिस का मानना है कि ब्लड रिपोर्ट से काफी हद तक चीजें साफ हो जाएंगी.


    फार्स हाउस से मिली दवाइयां
    पुलिस के सूत्रों के मुताबिक, सतीश कौशिक जिस फार्म हाउस पर मौजूद थे. वहां पार्टी में 20 से 25 लोग शामिल हुए थे. पुलिस का कहना है कि सभी को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. फार्म हाउस में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं. पुलिस ने पार्टी के दौरान की 7 घंटे की सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया. लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद अब तक पुलिस को कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है और ना ही कुछ संदिग्ध तौर पर नजर आ रहा है.

    दिल्ली पुलिस की टीम और क्राइम ब्रांच एफएसएल की टीम पुष्पांजलि के उस फार्म हाउस पर भी गई, जहां पर उनकी तबीयत खराब हुई थी. जो दवाइयां फार्म हाउस से बरामद हुई है, उनको जांच के लिए भेजा दिया गया है. उनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक, कोई प्रतिबंधित दवाई नहीं मिली है. जो दवाई मिली है उनमें Digene, गैस की दवा, शुगर की दवा शामिल है. अब पुलिस ये पता कर रही है की इन दवाइयों में कौन कौन से सॉल्ट मिले थे. हालांकि दवाईयों के मिलने और सतीश कौशिक की मौत का सीधा संबंध अभी तक पुलिस भी नहीं ढूंढ पाई है.

    रात 12 बजे बिगड़ी तबीयत
    होली के दिन फार्म हाउस में जो पार्टी रखी थी उसमें 20 से 25 गेस्ट शामिल थे. जहां सतीश कौशिक ने अपने दोस्तों के साथ होली मनाई, फिर रात करीब साढ़े 9 बजे सोने चले गए. तकरीबन 12 बजे उनकी तबीयत बिगड़ी, उन्होंने मैनेजर को बुलाकर सांस लेने में तकलीफ बताई. इसके बाद उनका मैनेजर उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल लेकर गया, जहां पर CPR देने के बावजूद उनकी 1 बजकर 43 मिनट पर उनकी मौत हो गई.

    Share:

    विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके 'लोकतंत्र की हत्या' की - मल्लिकार्जुन खड़गे

    Sat Mar 11 , 2023
    नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) ने केंद्र की मोदी सरकार पर (On the Modi Government at the Center) विपक्षी नेताओं के खिलाफ (Against Opposition Leaders) केंद्रीय जांच एजेंसियों (Central Investigative Agencies) का दुरुपयोग करके (By Misusing) ‘लोकतंत्र की हत्या’ करने (‘Murder of Democracy’) का आरोप लगाया है (Is Charged) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved