• img-fluid

    SATI के छात्र ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

  • October 09, 2021

    • टीआईटी कॉलेज परिसर में स्थित सर्वेंट क्वार्टर में फंदे पर लटका मिला शव

    भोपाल। सम्राट अशोक टेक्निकल इंस्टीट्यूट (Samrat Ashok Technical Institute) विदिशा से पॉलीटेनिक डिप्लोमा (Polytechnic Diploma) कर रहे एक छात्र ने कल अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। युवक आनंद नगर स्थित टीआईटी कॉलेज (TIT College) के सर्वेंट क्वार्टर में रहता था। पुलिस को मृतक के पास से सुसाइड नोट (Suicide note) मिला है। जिसमें उसने मौत के लिए स्वयं को जिम्मेदार बताया है। मां-पिता से माफी मांगते हुए उनकी उम्मीदों पर खरा न उतर पाने की बात लिखी है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। आज परिजनों की अगुवाही में बॉडी का पोस्टमार्टम (Post Mortem) कराया जाएगा। टीआई अजय नायर (TI Ajay Nair) ने बताया कि दुश्यंत तिवारी पुत्र राधा कृष्ण तिवारी (18) मूलता: पन्ना का निवासी था। फिलहाल उसके पिता आनंद नगर स्थित टीआईटी कॉलेज में सुपरवाईजर के पद पर काम करते हैं। वहीं उन्हें सर्वेंट क्वार्टर मिला हुआ है। जिसमें दुश्यंत माता पिता के साथ रहता था।



    दुश्यंत विदिशा स्थित एसएटीआई कॉलेज से पॉलिटेक्निक में डिपलोमा कोर्स कर रहा था। इसी साल उसने कॉलेज में दाखिला लिया था। तीन दिन पहले उसके मां-पिता पन्ना में स्थित अपने घर गए थे। दुश्यंत घर में अकेला था और हर रोज़ मां-पिता से कॉल पर बात करता था। कल दिन भर उसने पिता को कॉल नहीं किया। पिता के द्वारा कई बार कॉल करने पर फोन उठाया नहीं गया। तब पिता ने कॉल कर पड़ोसी को घर चेक करने और दुश्यंत से बात कराने को कहा। पड़ोसी ने घर पहुंचकर देखा तों अंदर से मेन गेट बंद था। आवाजे देने पर भी युवक ने गेट नहीं खोला। तब पड़ोसी ने खिड़की के बाहर रखे कूलर को सरका कर अंदर झांका। जहां उन्हे बॉडी फांसी के फंदे पर लटकी दिखाई थी। इसके बाद में उन्होंने दुश्यंत के पिता और पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर लिया है। मृतक के कमरे से सुसाइड नोट मिला है। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी गई है। परिजनों की मौजूदगी में बॉडी का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

    Share:

    वन मंत्री की सफाई अवैध उत्खनन में मेरी कोई भूमिका नहीं

    Sat Oct 9 , 2021
    बैतूल कलेक्टर द्वारा रिश्तेदार पर 10 करोड़ का जुर्माना ठोकने का मामला भोपाल। बैतूल कलेक्टर (Betul Collector) द्वारा पत्थर के अवैध उत्खनन मामले में वन मंत्री विजय शाह (Forest Minister Vijay Shah) के दूर के रिश्तेदार पर 10 करोड़ का जुर्माना लगाने के मामले में मंत्री शाह ने सफाई दी है। मंत्री ने कहा है […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved