नई दिल्ली। गूगल (Google) का आगामी एंड्रॉयड 14 में आपको सैटेलाइट कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलने वाला है। यह जानकारी खुद गूगल ने जारी की है। गूगल प्लेटफॉर्म्स और इकोसिस्टम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हिरोशी लॉकहाइमर(Senior Vice President Hiroshi Lockheimer) ने कहा कि नए Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम में आपको सैटेलाइट कनेक्टिविटी फीचर का सपोर्ट मिलेगा। फिलहाल कंपनी सैटेलाइट के लिए डिजाइनिंग का काम कर रही है।
आपको बता दें कि गूगल की ओर से यह बयान एलन मस्क(Elon Musk) के स्पेसएक्स को लेकर दिए गए बड़े बयान के बाद आया है। मस्क ने कहा था कि स्पेसएक्स अपने सैटेलाइट इंटरनेट के जरिए उन इलाकों तक भी स्मार्टफोन में सिग्नल पहुंचाएगी, जहां मोबाइल टावर काम नहीं करते हैं।
हिरोशी लॉकहाइमर ने ट्टिटर पर जानकारी देते हुए कहा कि गूगल की सैटेलाइट कनेक्टिविटी स्मार्टफोन यूजर्स को एक अलग एक्सपीरियंस देने वाली है, यह रेगुलर सेल्युलर कनेक्टिविटी से काफी अलग होने वाला है। हालांकि उन्होंने Android 14 के अन्य फीचर्स के बारे में जानकारी नहीं दी है। उम्मीद की जा रही है कि गूगल Android 14 को साल 2024 में जारी कर सकता है।
स्टारलिंक की बड़ी तैयारी
बता दें कि हाल ही में स्पेसएक्स के स्टारलिंक सैटेलाइट नेटवर्क को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई थी, जिसमें कहा जा रहा था कि स्टारलिंक सीधे स्मार्टफोन पर नेटवर्क सर्विस देने वाला है। यानी की स्मार्टफोन में सीधे सैटेलाइट के जरिए नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलेगी। ये भी कहा जा रहा है कि इस सेवा को सबसे पहले अगले साल तक अमेरिका में शुरू किया जा सकता है। इस सेवा को लेकर यह भी दावा है कि इसमें उन क्षेत्रों में भी नेटवर्क कनेक्टिविटी मिलेगी जहां मोबाइल टावर से नेटवर्क नहीं मिल पाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved