• img-fluid

    20 दिनों में पूरा होगा सरवटे की नई बिल्डिंग का काम

  • September 13, 2021

    • शहर को जल्द मिलेगी एक और नई सौगात
    • यात्री प्रतीक्षालय के केनोपी और आंतरिक हिस्सों में फ्लोरिंग के साथ-साथ कुछ कक्षों में सजावट का कार्य बाकी

    इंदौर। 11 करोड़ की लागत से सरवटे बस स्टैंड (Sarwate Bus Stand)  का कायाकल्प शुरू किया गया था। अब बस स्टैंड (bus Stand)  की नई इमारत बनकर तैयार है। आंतरिक हिस्सों में आने वाले 20 दिनों में काम पूरा करने का टारगेट ठेकेदार को दिया गया है। संभवत: अक्टूबर माह से बस स्टैंड शुरू करने की तैयारी है।



    सरवटे बस स्टैंड की जीर्ण-शीर्ण बिल्डिंग(Building)के कारण आए दिन परेशानी होती थी। इसी के चलते नगर निगम (Muncipal) ने बस स्टैंड को संवारने का प्रस्ताव तैयार किया था। इसकी मंजूरी के बाद कुछ फर्मों को काम सौंपा गया और कोरोना काल के चलते इमारत को पूरा करने का काम टारगेट से पिछड़ गया था। बेसमेंट में विशाल पार्किंग (parking)  स्थल बनाया गया है, ताकि वहां आने वाले लोगों के वाहन पार्क हो सकें। आसपास की बाधक दीवारों को हटाने के बाद वहां कार्य शुरू किए गए थे। अब नई बिल्डिंग बनकर तैयार है और उसके आंतरिक हिस्सों में शेष बचे कामों को जल्द से जल्द पूरा कराया जा रहा है, ताकि यात्रियों को एक नई सुविधा मिल सके। निगम अधिकारी महेश शर्मा के मुताबिक आंतरिक हिस्सों में फ्लोरिंग, यात्री प्रतीक्षालय के आसपास केनोपी और सीटिंग अरेंजमेंट के कार्य चल रहे हैं। जी प्लस वन वाली इस बिल्डिंग में यात्रियों के लिए कक्षों के साथ-साथ बस चालकों के लिए कक्ष बनाए गए हैं, ताकि वे आराम कर सकें। टिकट काउंटरों को बेहतर बनाया जा रहा है और वहां तमाम सुविधाएं भी जुटाई जा रही हैं। उनके मुताबिक आने वाले 20 दिनों के अंतराल में काम पूरा करने का टारगेट कंपनी को दिया गया है। अक्टूबर के पहले सप्ताह में सारा कार्य पूरा होने की उम्मीद है।

    Share:

    इंदौर डेंगू की चपेट में, 21 बच्चे, 76 पुरुष व 63 महिलाएं पीडि़त

    Mon Sep 13 , 2021
    – डेंगू बुखार उतरा पर कमजोरी और दर्द जारी – 100 से ज्यादा ठीक हुए मरीजों की पीड़ा – डेंगू की चपेट में 21 बच्चे भी शामिल … – कुल डेंगू पीडि़तों में 76 मेल, 63 फीमेल शामिल – 4 वेरिएंट का होता है डेंगू वायरस इंदौर। डेंगू (Dengue)  के अभी तक जितने मरीज (patient) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved