आज सुबह निगमायुक्त पहुंचीं अवलोकन के लिए… बुकिंग काउंटर के साथ इंटीरियर के बचे काम सितम्बर अंत तक पूरे करने के दिए निर्देश
इंदौर। सरवटे बस स्टैंड (sarwate bus stand) का सिविल वर्क (civil work) लगभग पूरा हो चुका है और अब इंटीरियर (interior) सहित सौंदर्यीकरण (beautification) के काम बचे हैं। बस स्टैंड की बिल्डिंग (building) 10 करोड़ की लागत से तैयार हो गई है। अब लगभग 2 करोड़ की राशि सजाने-संवारने पर खर्च होगी। आज सुबह निगमायुक्त प्रतिभा पाल (Pratibha Pal) ने सरवटे बस स्टैंड का दौरा किया और बुकिंग काउंटर से लेकर यात्रियों के लिए दी जाने वाली सुविधाएं भी देखीं और सितम्बर (september) अंत तक सभी बचे कार्य पूरे करने के निर्देश दिए, ताकि अक्टूबर के माह से नवनिर्मित बस स्टैंड को यात्रियों के लिए शुरू किया जा सके। कोरोना की दूसरी लहर (second wave) और लॉकडाउन (lockdown) के चलते सरवटे का काम भी प्रभावित हुआ और अब उसे शीघ्र ही पूरा किया जाएगा।
सरवटे बस स्टैंड की नई बिल्डिंग (new building) बनाने का काम सितम्बर अंत तक पूरा करने के निर्देश आज निगम निगमायुक्त ने अपने दौरे के दौरान अधिकारियों को दिए। इसके अलावा वहां बस स्टैंड ( bus stand) की जमीन से सटकर लगी 6 गुमटियों और बाहरी दुकानों का रास्ता सरवटे बस स्टैंड क्षेत्र में निकालने के मामले में अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए। नगर निगम द्वारा पिछले काफी समय से सरवटे बस स्टैंड का काम तेजी से पूरा कराया जा रहा है। बिल्डिंग का कार्य पूरा होने के बाद अब आंतरिक हिस्सों में कई कार्य चल रहे हैं। उन्होंने इंटीरियर के कार्य देखने के साथ-साथ बाटलनेक बनाने को कहा और सरवटे के दोनों मुख्य द्वार को देखा कि वहां बसों के आवागमन में किसी प्रकार की दिक्कत तो नहीं आएगी। उन्होंने अफसरों से कहा कि बारिश और गर्मी में सरवटे बस स्टैंड (sarwate bus stand) पर आने वाले बड़ी संख्या में यात्रियों की सुविधा के लिए बारिश और गर्मी से बचाव के लिए बाहर विशालकाय केनोपी लगाई जाए, ताकि वे वहां खड़े रह सके। उन्होंने दौरे के दौरान बस स्टैंड (bus stand)की दीवार से सटकर लगी 8 से 10 गुमटियां देखी तो अधिकारियों को निर्देश दिए कि इसकी छानबीन की जाए, इसके साथ ही जब वे परिसर में दौरा कर रही थीं तो बस स्टैंड के प्रांगण में बाहर बनी कुछ दुकानों का रास्ता निकालने पर उन्होंने अधिकारियों पर नाराजगी जताई और कहा कि बस स्टैंड क्षेत्र में दुकानदारों ने कैसे रास्ता निकाल लिया, इसकी पड़ताल कर कार्रवाई करे। अधिकारियों को उन्होंने कहा कि बस स्टैंड का काम सितम्बर अंत तक हर हाल में पूरा कराया जाए। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आज प्रात: 8 बजे सरवटे बस स्टैंड (sarwate bus stand) पर निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान अपार आयुक्त संदीप सोनी, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, उपायुक्त लोकेंद्र सिंह सोलंकी एवं अन्य उपस्थित थे। आयुक्त द्वारा सरवटे बस स्टैंड (sarwate bus stand) के निर्माण दिन भवन निर्माण एवं परिसर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा बस स्टैंड के निर्माणाधीन भवन योजना अनुसार निर्माण किया जाना शेष है तथा इंटीरियर डेकोरेशन के संबंध में विस्तार से जानकारी ली गई। भवन निर्माण के तहत बनाए जा रहे टिकट काउंटर, बुकिंग काउंटर एवं अन्य काउंटरों के सिविल कार्य एवं इंटीरियर कार्यों के संबंध में भी जानकारी लेते हुए समस्त शेष सिविल कार्य, इंटीरियर डेकोरेशन एवं अन्य कार्य सितंबर (september) माह तक पूर्ण करने के संबंधित अधिकारियों एवं ठेकेदार को निर्देश दिए गए। इसके साथ ही आयुक्त द्वारा बस स्टैंड में आने वाली बसों के निर्धारण के संबंध में यातायात विभाग एवं आरटीओ विभाग के अधिकारियों के साथ बस स्टैंड संचालन एवं यातायात व्यवस्था में सुगमता की दृष्टि से बैठक कर समीक्षा करने के निर्देश दिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved