देश के स्वच्छ शहर में आने वाले यात्रियो को होगा शहर की स्वच्छता का आभास
इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव व निगमायुक्त हर्षिका सिंह (Mayor Pushyamitra Bhargava and Municipal Commissioner Harshika Singh) द्वारा विगत दिनों सरवटे बस स्टैंड का दौरा किया जाकर देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (Indore) में आने वाले यात्रियो का सरवटे बस स्टेण्ड आने पर इंदौर की स्वच्छता का आभास हो, इस हेतु निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को सरवटे बस स्टैंड (Sarvate bus stand) की सफाई हेतु निर्देशित किया गया था। उसी संदर्भ में लगातार बस स्टैंड की सफाई हेतु कड़े प्रयास किए जा रहे हैं।
(relpost)
महापौर भार्गव व आयुक्त सिंह के निर्देशानुसार निगम द्वारा सरवटे बस स्टैंड पर कार्यरत कर्मचारियों को स्वच्छता रखने एवं यहां आ रहे यात्रियों को सफाई व्यवस्था के संबंध में समझाईश भी दी जा रही है। इसी क्रम में सरवटे बस स्टेण्ड परिसर में निम्नानुसार सफाई व्यवस्था की गई, जिनमें
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved