जयपुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत राजस्थान के दो दिन के प्रवास पर जयपुर आ रहे हैं। वे यहां दो दिवसीय अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की उत्तर- पश्चिम क्षेत्र की बैठक में भाग लेंगे।
उत्तर पश्चिम क्षेत्र के क्षेत्र संघचालक डॉ. रमेश के अनुसार सरसंघचालक डॉ. भागवत 8 व 9 नवम्बर को जयपुर में रहेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष होने वाली कार्यकारी मंडल अखिल भारतीय स्तर की बैठक इस बार कोरोना के चलते स्थगित हो गई थी, उसके स्थान पर अलग-अलग क्षेत्र अनुसार बैठकें रखी गई है। उत्तर पश्चिम (राजस्थान) क्षेत्र के तीनों प्रांतों, जयपुर, जोधपुर और चित्तौड़ की यह बैठक 8 नवम्बर को जयपुर में अंबाबाड़ी स्थित आदर्श विद्या मंदिर में होगी। इस बैठक में सरसंघचालक के साथ संघ के सरकार्यवाह सुरेश (भैयाजी) जोशी भी रहेंगे।