जबलपुर। बेलखेड़ा थाना क्षेत्र के पिपरिया कला गांव के बाहर खेत में सरपंच के बेटे की लाश एक पेड़ में फंदे पर संदिग्ध स्थिति में लटकी मिली है। बताया जा रहा है कि मारपीट के एक मामले में तीन दिन पहले ही उसे जमानत मिली थी, इसके बाद से उसका पता नहीं चल रहा था। शव जमीन पर बैठने की मुद्रा में एक पेड़ की पतली डाली में बंधे शर्ट के फंदे के साथ लटका मिला है, जिससे उसकी हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है।पुलिस ने बताया कि भैरोघाट निवासी सरपंच शंकर सिंह लोधी का बेटा 42 वर्षीय प्रहलाद लोधी ने तीन दिन पहले नशे की हालत में चाचा मूरत सिंह के नौकर बेड़ीलाल के साथ मारपीट कर सिर में चोट पहुंचा दी थी।
चाचा मूरत की शिकायत पर बेलखेड़ा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद गांव के नवल लोधी ने उसकी जमानत कराई थी। नवल से उसकी अच्छी दोस्ती थी। हालांकि थाने से छूटने के बाद भी प्रहलाद अपने घर नहीं पहुंचा। इसके बाद बीती देरशाम भैरोघाट से 10 किमी दूर पिपरिया गांव में मालगुजार अनिल सिंह ठाकुर के खेत में झाड़ के पास उसकी लाश मिली। अनिल सिंह के खेत की चारों ओर से फेंसिंग हुई है। उनके खेत में गाय घुस गई थी, नौकर गाय को हांकने पहुंचा था, तब उसने पहलाद की लाश को देखा।
हत्या की आशंका
बताया जा रहा है कि मृतक प्रहलाद लोधी की रिश्तेदारी पिपरिया गांव में है। उसकी बुआ वहां रहती हैं। लाश मिलने की खबर पाकर पहुंचे बुआ के बेटों ने शव की पहचान की है। पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे क्या कारण है , प्रहलाद की हत्या की गई है या उसने आत्महत्या की है, इसकी जांच की जा रही है। घटनास्थल पहुंचे लोगों में जिसने भी प्रहलाद को फंदे पर लटका देखा उसी ने कहा की ये हत्या का मामला है। पेड़ की पतली सी डाल में लगभग बैठी हुई मुद्रा में फांसी लगने से किसी की मौत नहीं हो सकती। वह डाल मृतक का वजन भी नहीं सह पा रही और पूरा शव जमीन पर लगभग बैठा हुआ है। मृतक की पत्नी स्नेह लता, बेटी कृष्णा, वैशाली एवं पुत्र भूपेंद्र प्रहलाद की मौत से बदहवास हैं। बहरहाल पुलिस अपनी जांच पड़ताल कर रहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved