भोपाल। प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों को पंचायतीराज व्यवस्था का पहाड़ा सिखाने के लिए भोपाल में पाठशाला का आयोजन किया गया है। यह पाठशाला सात दिसंबर को जम्बूरी मैदान में लगेगी। इस एक दिवसीय आयोजन को उन्मुखीकरण प्रशिक्षण सह-सम्मेलन का नाम दिया गया है। सरपंचों की पाठशाला को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान संबोधित करेंगे। जिसमें गांवों के विकास का पहाड़ा पढ़ाएंगे। साथ ही विभागीय अधिकारी उन्हें पंचायत राज व्यवस्था की जानकारी देंगे। इस आयोजन की तैयारी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग और अजा-अजजा कल्याण विभाग द्वारा की जा रही है। हर पंचायत से आने वाले पंचायत प्रतिनिधियों के लिए खान-पान की व्यवस्थाएं भी सरकार की ओर से रहेंगे। सरपंचों के साथ उपसरपंच, जनपद एवं जिला पंचायतों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे।
सरपंच पति बन रहे सिरदर्द
प्रदेश में 24 हजार सरपंचों में से 12 हजार से ज्यादा महिला सरपंच हैं। भेापाल में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए महिला प्रतिनिधियों के साथ उनके पति भी आएंगे। ऐसे में 12 हजार लोगों का अतिरिक्त भार सरकार केा उठाना पड़ेगा। इसको लेकर फिलहाल जिले के अफसर कोई रास्ता नहीं निकाल पाए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved