रीवा। प्रदेश में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायती व निकाय चुनावों का शंखनाद हो चुका है इसी बीच जिले में भी निकाय के साथ-साथ पंचायती क्षेत्रों में भी जोर शोर से दमखम लगा कर सरपंच यानी ग्राम प्रधान बनने की होड़ लगी हुई है आप को बता दें कि एक ग्राम पंचायत का मामला सामने आया है जिसमें सूत्रों की माने तो ग्राम पंचायत करहिया न 2 कपूरी के सरपंच प्रत्याशी समयलाल साहू द्वारा एम पी वी के कर्मचारी को साथ में लेकर आम जनमानस से जुड़ी बिजली की समस्या का तुरंत निदान करवा कर बोट की मांग की जा रही है जहां इनके इस अनोखे वोट मागने के अंदाज से क्षेत्र के लोगों में काफी हैरानी के साथ साथ उत्साह देखा जा रहा है वहीं सरपंच पद के उम्मीदवार समय लाल साहू द्वारा संविधान में वर्णित आचार संहिता की नियमावली की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं आचार संहिता लागू होने के बाद भी इस प्रकार बिजली विभाग के अमले का सहारा ले कर वोट मांगना आचार संहिता का उलांघन करना साफ बताता है की प्रत्याशियों को आचार संहिता का कोई डर ही नही है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved