नई दिल्ली (New Delhi)। इंग्लैंड (England) की पूर्व महिला विकेटकीपर-बल्लेबाज सारा टेलर ने अपने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है। सारा टेलर (sarah taylor) ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें वह अपनी पार्टनर डायना के साथ नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए सारा टेलर ने उनकी समलैंगिक साथी डायना की प्रेग्नेंसी की घोषणा भी की है। इसके साथ ही उन्होंने सोनोग्राफी की तस्वीर भी शेयर की है।
2019 में क्रिकेट से संन्यास (retirement from cricket) लेने वाली सारा टेलर ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ”एक मां बनना हमेशा से मेरी साथी का सपना रहा है। यात्रा एक तरह से आसान नहीं थी, लेकिन डायना ने कभी हिम्म्त नहीं हारी। मुझे पता है कि वह सबसे अच्छी मां बनेगी और मैं इसका हिस्सा बनकर खुश हूं। 19 हफ्ते बाकी हैं और जिंदगी पूरी तरह अलग हो जाएगी। तुम पर गर्व है।”
2019 में टेलर ने मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं (mental health problems) का हवाला देते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। उन्होंने इंग्लैंड के लिए 126 वनडे मैच में सात शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं। उन्होंने 90 टी20 इंटरनेशनल में 2177 रन बनाए हैं। उन्होंने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भी इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है और 10 मैचों में 330 रन बनाए हैं।
सारा टेलर इंग्लैंड की सफल क्रिकेटरों में से एक रही हैं। क्रिकेटर तीन विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रही हैं। सारा टेलर की मौजूदगी में टीम ने 2009, 2017 और टी20 विश्व कप 2009 में विश्व कप जीता। वहीं सारा टेलर ने मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं के कारण 2016 में खेल से अनिश्चितकालीन ब्रेक लिया था। लेकिन उन्होंने फिर से विश्व कप में देश के लिए खेलने के लिए वापसी की। 2017 विश्व कप में उन्होंने 396 रन बनाए और इस दौरान उनका औसत 49.50 रहा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved