चंडीगढ़। जासूसी के आरोप में पाकिस्तान (Pakistan) की जेल में मारे गए सरबजीत सिंह की बहन दलबीर कौर का शनिवार देर रात निधन हो गया. 60 साल की दलबीर कौर की निधन का कारण कार्डियक अरेस्ट (cardiac arrest) बताया जा रहा है. बता दें कि पंजाब (Punjab) के रहने वाले सरबजीत सिंह को पाकिस्तान से भारत वापस लाने के लिए उनकी बहन ने मुहिम छेड़ी थी.
जानकारी के मुताबिक, दलबीर कौर का अंतिम संस्कार (Funeral) आज पंजाब के भिखीविंड में किया जाएगा. बता दें कि सरबजीत को पाकिस्तान की एक अदालत ने आतंकवाद एवं जासूसी के लिए दोषी ठहराया था और 1991 में मौत की सजा सुनायी थी. हालांकि सरकार ने 2008 में सरबजीत को फांसी देने पर अनिश्चितकाल के लिए रोक लगा दी थी. इसके बाद अप्रैल 2013 में लाहौर में कैदियों के हमले के बाद सरबजीत (Sarabjit) की मौत हो गई थी.
बता दें कि सरबजीत ने पाकिस्तान में दावा किया था कि वह एक किसान है और सीमा के निकट उसका घर है. वह भटक कर पाकिस्तान की सीमा में चला आया है, लेकिन उसे गिरफ्तार(Arrested) कर लिया गया. इसके बाद उसे फांसी की सजा सुना दी गई.
सरबजीत सिंह पर बनी थी फिल्म
बता दें कि सरबजीत सिंह के जीवन पर बॉलीवुड में एक फिल्म बनी थी. इस फिल्म में सरबजीत सिंह का किरदार रणदीप हुड्डा ने निभाया था जबकि उनकी बहन दलबीर कौर का किरदार एश्वर्या राय ने प्ले किया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved