img-fluid

‘साराभाई वर्सेज साराभाई’ एक्‍ट्रेस वैभवी उपाध्याय की सड़क हादसे में मौत, अंतिम संस्कार आज

May 24, 2023

मुंबई (Mumbai) । साराभाई वर्सेस साराभाई’ शो में जैस्मीन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री वैभवी उपाध्याय का मंगलवार सुबह निधन हो गया। वैभवी की मृत्यु हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में एक कार दुर्घटना में हुई। वह 32 वर्ष की थीं। उनका जो चंडीगढ़ (Chandigarh) में परिवार है, वह उनके शव को मुंबई लेकर आ रहे हैं। वैभवी का अंतिम संस्कार बुधवार को सुबह 11 बजे मुंबई में किया जाएगा।

साराभाई वर्सेज साराभाई टेक-2 शो में वैभवी के साथ काम कर चुके निर्माता-अभिनेता जेडी मजेठिया (Producer-Actor JD Majethia) ने इस खबर की पुष्टि की है। उन्होंने खुलासा किया कि उपाध्याय की कार टर्न लेते समय घाटी में गिर गई। उन्होंने बताया कि कार में वैभवी का मंगेतर भी मौजूद था, जिसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।


इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट में उन्होंने बताया कि हादसा उत्तर भारत में हुआ। जेडी मजेठिया ने अपने पोस्ट में लिखा, “जीवन बहुत अप्रत्याशित है। एक बहुत अच्छी अभिनेत्री, प्रिय मित्र वैभवी उपाध्याय, जो साराभाई बनाम साराभाई की ‘जैस्मीन’ के रूप में जानी जाती हैं, का निधन हो गया। वह उत्तर में एक दुर्घटना का शिकार हो गईं। परिजन कल (बुधवार) सुबह करीब 11 बजे अंतिम संस्कार के लिए उसके शव को मुंबई लाएंगे। वैभवी की आत्मा को शांति मिले।”

बता दें कि वैभवी ने प्रसिद्ध अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ 2020 में आई फिल्म ‘छपाक’ और ‘तिमिर’ (2023) में भी नजर आई थीं। अभिनेत्री का गुजराती थिएटर सर्किट में काफी लोकप्रिय नाम था। टीवी शो ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ के अलावा उपाध्याय ने ‘क्या कसूर है अमला का’ और डिजिटल सीरीज ‘प्लीज फाइंड अटैच्ड’ में भी काम किया था।

Share:

UPSC: एक रोल नंबर, दो लड़कियां, दोनों को मिली 184वीं रेंक....किसका दावा कितना सही जांच के बाद होगा फैसला?

Wed May 24 , 2023
भोपाल (Bhopal)। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सेवा 2022 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में UPSC परिणाम को लेकर हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि एक ही रोल नंबर पर दो लड़कियों ने परीक्षा दी, इंटरव्यू दिया और अब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved